हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं रुके. 476 पोलिंग बूथों पर कुल 48.10 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान संपन्न कराने के बाद सभी ईवीएम को भरुआ सुमेरपुर स्थित नवीन गल्ला मंडी स्थल में सील कर दिया गया. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी.
शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव-
हालांकि सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें जरूर आईं, लेकिन चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने उन्हें तत्काल दुरुस्त करा दिया. इसके अलावा हमीरपुर नगरपालिका के मेरापुर भिलावा और कुरारा ब्लाक के रमन्ना आदि गांवों में विकास कार्य न होने के चलते नागरिकों ने चुनाव का बहिष्कार किया. किसी तरह जिला प्रशासन ने समझा-बुझाकर मतदान शुरू कराया. सुबह सबसे पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जिला मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
पढ़ें:- उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट, कहा- जीतेगा हमारा प्रत्याशी
इसके अलावा शाम को केंद्रीय ग्रामीण विकास और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के बाद उन्होंने भाजपा की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि एक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर विकास करने वाले जन प्रति का चुनाव करना चाहिए.