ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने सड़क पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बिना परमिट के चल रहे वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की.

जुलूस निकालते कर्मचारी
जुलूस निकालते कर्मचारी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:56 PM IST

हमीरपुरः जिले में बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने सड़क पर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाह्न पर बुधवार को रोडवेज कर्मचारी एकत्रित हुए. सभी ने सड़क पर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा. कर्मचारियों ने ज्ञापन में बिना परमिट के वाहनों का संचालन रोकने तथा राष्ट्रीयकृत मार्गों पर परमिट दिए जाने का विरोध किया.

राष्ट्रीयकृत मार्गों पर बंद हो अवैध वाहनों का संचालन
रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह की अगुवाई में एआरएम राजेंद्र सिंह यादव, लता देवी, आरएस गौतम, धर्मेंद्र कुमार सचान समेत दर्जनों कर्मचारियों ने पहले मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर के गेट पर मीटिंग की. इसके बाद हाथों में झंडा लेकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राष्ट्रीयकृत मार्गों में वाहनों का बिना परमिट के वाहनों और डग्गामार वाहनों संचालन बंद कराया जाए, साथ ही इनके परमिट पर भी रोक लगाई जाए. जिससे रोडवेज डिपो का नुकसान न हो. रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवचरण सिंह ने कहा कि परिवहन निगम की बसों के लिए भी निजी बसों के समान यात्री कर की दरें निर्धारित की जाएं. इतना ही नहीं कोविड-19 की भयानक स्थिति देखते हुए प्रदेश सरकार जनहित में परिवहन निगम को आर्थिक पैकेज भी प्रदान करे.

मृतक आश्रितों को मिले नियमित नियुक्ति
कर्मचारियों ने मांग की कि मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए. सीधी भर्ती के सभी संवर्गों में रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति से भरा जाए. शिव शरण सिंह ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर यदि शासन ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

हमीरपुरः जिले में बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने सड़क पर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाह्न पर बुधवार को रोडवेज कर्मचारी एकत्रित हुए. सभी ने सड़क पर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा. कर्मचारियों ने ज्ञापन में बिना परमिट के वाहनों का संचालन रोकने तथा राष्ट्रीयकृत मार्गों पर परमिट दिए जाने का विरोध किया.

राष्ट्रीयकृत मार्गों पर बंद हो अवैध वाहनों का संचालन
रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह की अगुवाई में एआरएम राजेंद्र सिंह यादव, लता देवी, आरएस गौतम, धर्मेंद्र कुमार सचान समेत दर्जनों कर्मचारियों ने पहले मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर के गेट पर मीटिंग की. इसके बाद हाथों में झंडा लेकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राष्ट्रीयकृत मार्गों में वाहनों का बिना परमिट के वाहनों और डग्गामार वाहनों संचालन बंद कराया जाए, साथ ही इनके परमिट पर भी रोक लगाई जाए. जिससे रोडवेज डिपो का नुकसान न हो. रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवचरण सिंह ने कहा कि परिवहन निगम की बसों के लिए भी निजी बसों के समान यात्री कर की दरें निर्धारित की जाएं. इतना ही नहीं कोविड-19 की भयानक स्थिति देखते हुए प्रदेश सरकार जनहित में परिवहन निगम को आर्थिक पैकेज भी प्रदान करे.

मृतक आश्रितों को मिले नियमित नियुक्ति
कर्मचारियों ने मांग की कि मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए. सीधी भर्ती के सभी संवर्गों में रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति से भरा जाए. शिव शरण सिंह ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर यदि शासन ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.