ETV Bharat / state

हमीरपुर हत्याकांड: हत्यारे नफीस को लेकर घटनास्थल पहुंची पुलिस - हमीरपुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जिले में परिवार के ही पांच लोगों की हत्या करने वाले हत्यारे नफीस को लेकर पुलिस घटनास्थल जांच करने पहुंची. बता दें कि नफीस ने मामूली बात को लेकर अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी.

हत्यारे नफीस को लेकर जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 1:58 PM IST

हमीरपुर: परिवार के पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारे नफीस को लेकर पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने नफीस की निशानदेही उस जगह की मिट्टी का नमूना एकत्र किया, जहां उसने कपड़े जलाए थे.

मामले की जानकारी देते सीओ.

जानें क्या है मामला

  • गुरुवार को नशे में धुत होकर घर आए नफीस ने मामूली बात को लेकर बड़ी बेरहमी से अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
  • नफीस ने पहले छोटे भाई रईस की हथौड़े से हत्या की, फिर उसकी पत्नी, चार वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय भांजी और दादी को मौत के घाट उतारा.
  • दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश पुलिस ने 24 घंटे बाद कर दिया.
  • नफीस को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.
  • शनिवार को पुलिस नफीस को लेकर पहुंची, जहां उसकी निशानदेही पर जिस स्थान पर उसने कपड़े जलाए थे, वहां की मिट्टी का नमूना एकत्र किया.
  • नफीस के घर के पीछे पुलिस जले हुए कपड़ों की तलाश अब भी कर रही है.

नफीस ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के भीतर ही कपड़े जलाए थे और उनकी राख पॉलीथीन में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया था. नफीस की निशानदेही पर साक्ष्य की बरामदगी के लिए उसे घटनास्थल लाया गया था. घटनास्थल से कुछ साक्ष्य पुलिस ने जुटा लिए हैं. बाकी जले हुए कपड़ों की तलाश पुलिस अभी कर रही है.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर



हमीरपुर: परिवार के पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारे नफीस को लेकर पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने नफीस की निशानदेही उस जगह की मिट्टी का नमूना एकत्र किया, जहां उसने कपड़े जलाए थे.

मामले की जानकारी देते सीओ.

जानें क्या है मामला

  • गुरुवार को नशे में धुत होकर घर आए नफीस ने मामूली बात को लेकर बड़ी बेरहमी से अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
  • नफीस ने पहले छोटे भाई रईस की हथौड़े से हत्या की, फिर उसकी पत्नी, चार वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय भांजी और दादी को मौत के घाट उतारा.
  • दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश पुलिस ने 24 घंटे बाद कर दिया.
  • नफीस को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.
  • शनिवार को पुलिस नफीस को लेकर पहुंची, जहां उसकी निशानदेही पर जिस स्थान पर उसने कपड़े जलाए थे, वहां की मिट्टी का नमूना एकत्र किया.
  • नफीस के घर के पीछे पुलिस जले हुए कपड़ों की तलाश अब भी कर रही है.

नफीस ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के भीतर ही कपड़े जलाए थे और उनकी राख पॉलीथीन में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया था. नफीस की निशानदेही पर साक्ष्य की बरामदगी के लिए उसे घटनास्थल लाया गया था. घटनास्थल से कुछ साक्ष्य पुलिस ने जुटा लिए हैं. बाकी जले हुए कपड़ों की तलाश पुलिस अभी कर रही है.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर



Intro:नफीस के जले कपड़े ढूंढ़ने घटनास्थल पहुंची पुलिस

हमीरपुर। एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले हत्यारे बड़े भाई नफीस को लेकर पुलिस और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची। सीओ सदर अनुराग सिंह व सदर कोतवाल केपी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नफीस के जले हुए कपड़े तलाशने के लिए भारी मशक्कत की हालांकि नफीस की निशानदेही पर जिस स्थान पर उसने कपड़े जलाए थे वहां की मिट्टी का नमूना एकत्र कर लिया गया है। इसके अलावा घर के पीछे पुलिस जले हुए कपड़ों की तलाश अब भी कर रही है।


Body:सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के आरोपी नफीस ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के भीतर ही कपड़े चलाए थे एवं उनकी राख पॉलीथीन में बंद कर घर के पीछे फेंका था। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर साक्ष्य की बरामदगी के लिए लाया गया था। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य पुलिस ने जुटा लिए हैं बाकी जले हुए कपड़ों की तलाश पुलिस अभी कर रही है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को मामूली कहासुनी के बाद जिला मुख्यालय के लक्ष्मी बाई तिराहे के पास रहने वाले नफीस ने अपने छोटे भाई रईस, भाभी रौशनी, भतीजी आलिया, भांजी रौशनी व दादी सकीना समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी थी।


Conclusion:इस घटना के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर डीआईजी बांदा चित्रकूट धाम मंडल अनिल राय , एडीजी जोन प्रयागराज एसएन साबत व एडीजी जोन कानपुर प्रेम प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में छानबीन करते हुए घटना का खुलासा शुक्रवार को किया।


________________________________________________



नोट : बाइट सीओ सदर अनुराग सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.