हमीरपुर: जनपद की पुलिस ने हाइवे पर ट्रकों से लूट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे, चार मोबाइल, एक बोलेरो और दस हजार रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 48 घंटे के भीतर लूट का खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
- घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बीते रविवार को कुरारा थाना क्षेत्र में झलोखर के पास ट्रक लूट की घटना हुई थी.
- घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस को लगाया गया था.
- लुटेरों के पास से ट्रक ड्राइवर का पर्स और लूट के 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
- पुलिस ने लुटेरों के पास से दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से मिले साक्ष्य के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नन्हा, अरविंद और सोनू पाल नाम के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि लूट की घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया था, जिनमें आयुष, अंशुमान और राजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. फरार लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. बताते चलें कि बीते रविवार को लुटेरों ने हाईवे किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 22 हजार रुपये लूट लिए थे.