हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जिला गांव में नवविवाहिता व उसकी एक वर्षीय पुत्री का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर मारपीट करने के बाद फांसी पर लटकाकर, हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि गृहकलह के बाद यह आत्महत्या करने का मामला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी अंकित तिवारी पुत्र रामअवतार तिवारी की 24 वर्षीय पत्नी शानू व उसकी एक वर्षीय पुत्री रश्मि का शव सोमवार को उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला. मामले में मृतका के ससुर का कहना है कि पूरा दिन अंकित (मृतका का पति) शराब पीकर झगड़ा करता रहता था. इसको लेकर बहू शानू नाराज रहती थी. इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर लिया.
दूसरी ओर बांदा के कनवारा गांव निवासी मृतका के पिता लखन प्रसाद का आरोप है कि दामाद ने पहले बेटी की बेल्टों से पिटाई की और इसके बाद कमरे में पंखे के सहारे पत्नी और बेटी दोनों को फांसी लगाकर मार डाला है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही शानू मायके से ससुराल गई थी. वह बीए की छात्रा थी और उसकी परीक्षा होनी थी. दामाद नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है. बीते दिनों ही वह घर लौटकर आया है. उनका कहना था कि बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व 21 अप्रैल 2019 को हुई थी.
इसे भी पढ़ें- आज होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन
मामले में एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि घरेलू कलह के चलते महिला के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों को बुलाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.