हमीरपुर: देशभर में लहसुन और प्याज की बढ़ती कीमतों का असर धीरे-धीरे हमीरपुर में भी दिखाई देने लगा है. पैदावार कम होने के चलते यहां प्याज 80 से 100 रुपये किलो, वहीं लहसुन 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है. लहसुन-प्याज की बढ़ती कीमतें आमजन की जेब पर भारी पड़ रही हैं और घर की रसोई भी प्याज-लहसुन के बिना सूनी है. लहसुन-प्याज की ये बढ़ी कीमतें सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों पर भारी पड़ रही हैं. लहसुन-प्याज के सहारे अपने पेट की आग बुझाने वाला यह तबका अब नमक-रोटी खाने को मजबूर है.
100 रुपये में बिक रहा प्याज
रमेड़ी मोहल्ला निवासी रुखसाना बताती हैं कि 10 से 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 80 से 100 रुपये किलो में बिक रहा है. वहीं लहसुन भी 70 रुपये का 250 ग्राम मिल रहा है.
बढ़ी कीमतों से गड़बड़ा गया रसोई का बजट
रुखसाना ने बताया कि पहले जहां लहसुन-प्याज ज्यादा मात्रा में लिया जाता था, वहीं अब सिर्फ जरूरत के अनुसार ही खरीदती हैं. लहसुन-प्याज की कीमतें बढ़ने से उनके रसोई का बजट गड़बड़ा गया है.
सब्जियों की जान है लहसुन-प्याज का तड़का
सब्जी खरीदने पहुंचे आर. के. गुप्ता बताते हैं कि लहसुन-प्याज का तड़का ही सब्जियों की जान है, लेकिन लहसुन और प्याज की कीमतें आसमान छूने के कारण आम आदमी के जनजीवन पर इसका भारी प्रभाव पड़ रहा है.
सरकार को उठाने चाहिए मजबूत कदम
वो आगे कहते हैं कि लहसुन और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार को मजबूत कदम उठाने चाहिए, जिससे आमजन को थोड़ी राहत मिल सके.
बारिश से बर्बाद हुई फसलें
सब्जी विक्रेता वली अहमद बताते हैं कि भारी बारिश के चलते लहसुन और प्याज की फसल बर्बाद हो गई है और पैदावार कम होने के कारण लहसुन और प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती ही चली जा रही हैं. इससे प्याज 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं लहसुन भी 250 से 300 रुपये किलो के बीच में बिक रहा.
नहीं है कीमत कम होने के आसार
उनका कहना है कि अगली फसल आने से पहले लहसुन और प्याज की कीमतों में कमी आने के आसार बेहद कम हैं.