ETV Bharat / state

नशे में धुत पिता ने पुत्री को मौत के घाट उतारा - हमीरपुर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

यूपी के हमीरपुर में एक पिता ने अपनी पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त तमंचा और चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

नशे में धुत पिता ने पुत्री को मौत के घाट उतारा.
नशे में धुत पिता ने पुत्री को मौत के घाट उतारा.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:38 PM IST

हमीरपुरः जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तिंदुही मार्ग स्थित नई बस्ती में शुक्रवार शाम एक पिता ने गला रेतकर अपनी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम पहुंची. हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

घटना के वक्त घर में अकेली थी पुत्री
मौदहा कस्बा स्थित नेशनल इंटर काॅलेज के पीछे तिंदुही मार्ग में नई बस्ती है. इसी बस्ती में रमेश प्रजापति का मकान है, जहां वह अपने परिवार सहित रहता है. रमेश अपराधी प्रवृत्ति का है और कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. शुक्रवार शाम रमेश की पत्नी बिट्टू खेतों में चारा काटने गई थी तथा पुत्र बकरियां चराने गया था. उसकी पुत्री अनीता 22 उस समय घर में अकेली थी.

चाकू से रेता बेटी का गला
बताया जाता है कि पिता रमेश ने अनीता को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया था और बाद में उसने चाकू से उसका गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद रमेश अपने पड़ोसी युवक अजय के पास पहुंचा और उसे घर ले जाकर किसी के द्वारा पुत्री की हत्या कर जाने की मनगढ़ंत कहानी बताई. उसके बाद आरोपी पड़ोसी को भी बंधक बनाने लगा.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
युवक के शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और युवक को छुड़ाया. इसी बीच हत्यारा रमेश मौके से भाग खड़ा हुआ. पड़ोसियों ने इस हृदय विदारक घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला सहित भारी पुलिस बल एवं आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. इसी बीच सुराग मिलते ही पुलिस ने हत्यारे पिता को तमंचा तथा छुरी के साथ दबोच लिया.

पुलिस को सूचना मिली थी नशे में धुत रमेश प्रजापति हाथ में चाकू व तमंचा लिए घूम रहा है. इसी बीच दोबारा सूचना मिली कि घर में रमेश प्रजापति की पुत्री का खून से लथपथ शव पड़ा है, जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन करने के साथ ही पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

हमीरपुरः जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तिंदुही मार्ग स्थित नई बस्ती में शुक्रवार शाम एक पिता ने गला रेतकर अपनी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम पहुंची. हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

घटना के वक्त घर में अकेली थी पुत्री
मौदहा कस्बा स्थित नेशनल इंटर काॅलेज के पीछे तिंदुही मार्ग में नई बस्ती है. इसी बस्ती में रमेश प्रजापति का मकान है, जहां वह अपने परिवार सहित रहता है. रमेश अपराधी प्रवृत्ति का है और कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. शुक्रवार शाम रमेश की पत्नी बिट्टू खेतों में चारा काटने गई थी तथा पुत्र बकरियां चराने गया था. उसकी पुत्री अनीता 22 उस समय घर में अकेली थी.

चाकू से रेता बेटी का गला
बताया जाता है कि पिता रमेश ने अनीता को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया था और बाद में उसने चाकू से उसका गला रेत दिया. घटना को अंजाम देने के बाद रमेश अपने पड़ोसी युवक अजय के पास पहुंचा और उसे घर ले जाकर किसी के द्वारा पुत्री की हत्या कर जाने की मनगढ़ंत कहानी बताई. उसके बाद आरोपी पड़ोसी को भी बंधक बनाने लगा.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
युवक के शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और युवक को छुड़ाया. इसी बीच हत्यारा रमेश मौके से भाग खड़ा हुआ. पड़ोसियों ने इस हृदय विदारक घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला सहित भारी पुलिस बल एवं आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. इसी बीच सुराग मिलते ही पुलिस ने हत्यारे पिता को तमंचा तथा छुरी के साथ दबोच लिया.

पुलिस को सूचना मिली थी नशे में धुत रमेश प्रजापति हाथ में चाकू व तमंचा लिए घूम रहा है. इसी बीच दोबारा सूचना मिली कि घर में रमेश प्रजापति की पुत्री का खून से लथपथ शव पड़ा है, जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन करने के साथ ही पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.