ETV Bharat / state

दलित महिला सफाईकर्मी ने कॉलेज प्रबंधक, प्रिंसिपल सहित पांच पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा - दलित महिला सफाईकर्मी ने कॉलेज प्रबंधक पर लगाए आरोप

हमीरपुर जिले में दलित महिला सफाईकर्मी ने एक इंटर कॉलेज के पांच लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

दलित महिला सफाईकर्मी का मामला
दलित महिला सफाईकर्मी का मामला
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:49 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात एक दलित महिला सफाईकर्मी ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल, लिपिक सहित पांच लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जरिया थाना क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज में मृतक आश्रित पर कार्यरत एक दलित महिला सफाईकर्मी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि सरकारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन सिंह, प्रिंसिपल प्रेमपाल, लिपिक चंद्रकांत व रविन्द्र सिंह और चपरासी अर्जुन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि ये लोग उससे नियम विरुद्ध ड्यूटी करवाते हैं. साथ ही एकराय होकर उसे प्रताड़ित करते हैं.

यह भी पढ़ें: जिला परिवीक्षा अधिकारी ने महिला कर्मचारी से की छेड़खानी, डीएम ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

पीड़िता ने पांचों पर छेड़खानी करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि मृतक आश्ररित नौकरी दिलाने के नाम पर भी उससे ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर छह लाख रुपये खाते से निकाल लिए थे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 406, 504, 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पांच लोगों के विरुद्ध छेड़खानी, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात एक दलित महिला सफाईकर्मी ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल, लिपिक सहित पांच लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जरिया थाना क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज में मृतक आश्रित पर कार्यरत एक दलित महिला सफाईकर्मी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि सरकारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन सिंह, प्रिंसिपल प्रेमपाल, लिपिक चंद्रकांत व रविन्द्र सिंह और चपरासी अर्जुन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि ये लोग उससे नियम विरुद्ध ड्यूटी करवाते हैं. साथ ही एकराय होकर उसे प्रताड़ित करते हैं.

यह भी पढ़ें: जिला परिवीक्षा अधिकारी ने महिला कर्मचारी से की छेड़खानी, डीएम ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

पीड़िता ने पांचों पर छेड़खानी करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि मृतक आश्ररित नौकरी दिलाने के नाम पर भी उससे ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर छह लाख रुपये खाते से निकाल लिए थे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 406, 504, 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पांच लोगों के विरुद्ध छेड़खानी, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.