हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर कस्बा स्थित सब्जी मंडी में देर रात आग लगने से दर्जनों दुकाने जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के चलते यह आग फैलती चली गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दुकानदारों का आरोप है यदि दमकल की गाड़ियां समय पर आ जाती तो काफी हद तक नुकसान को कम किया जा सकता था.
जिले की सुमेरपुर सब्जी मंडी में देर रात आग लगने से कई दुकाने जलकर खाक हो गई. सब्जी बेचने वाले राम जी गुप्ता ने बताया कि इस आग से उनकी व उनके परिवार की 3 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. वे कहते हैं कि घटना की सूचना देने के एक घंटे से अधिक समय के बाद दमकल की गाड़ियां आई. यदि दमकल की गाड़ियां पहले आ जाती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था.
सब्जी मंडी में जूतियां बनाने वाले दिनेश के ऊपर आग का कुछ ज्यादा ही कहर टूटा है. वे कहते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान में 81 हजार रुपए लोन लेकर कल ही कच्चा माल भरा था. लेकिन आग की चपेट में आने के कारण वह भी राख हो गया. दिनेश भाजपा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट" के तहत हमीरपुर से चयनित जूती उद्योग से जुड़े कारीगर हैं.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि देर रात आग की सूचना जैसे ही मिली आनन-फानन में जिला मुख्यालय एवं मौदहा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. लेकिन रास्ते में भारी ट्रैफिक होने के चलते यह गाड़ियां जाम में फंस गई. जिसकी वजह से इनके पहुंचने में देरी हुई. आग से हुए नुकसान के बारे में उन्होंने कहा कि आग से काफी दुकानें जलकर राख हुई हैं लेकिन स्थिति स्पष्ट जांच के बाद ही हो पाएगी.