ETV Bharat / state

गोरखपुरः गांवों में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं वसूलेंगी बिजली बिल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विद्युत निगम ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके लिए 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.

electricity bill counter.
स्वंय सहायता समूह की महिलाएं वसूलेंगी बिजली बिल.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:53 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर जोन के करीब 11 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलने जा रही है. पावर कॉरपोरेशन ने इसके लिए पहल भी शुरू कर दी है. इसके तहत विभिन्न ब्लॉकों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिल काउंटर चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. विद्युत निगम ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए अब इस नए फार्मूले पर चलने की सारी कवायद पूरी कर लिया है. इसके पहले कोटेदारों के माध्यम से बिल वसूलने के अभियान में उसे अपेक्षित सफलता नहीं हासिल हो सकी थी.

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी बिल जमा
विद्युत निगम ने अप्रैल 2019 में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बिल जमा करने की सुविधा लांच की थी. इसके साथ ही कोटेदारों का भी सहयोग लिया गया था. उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया पर विभाग को सफलता नहीं मिली. अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस काम में लगाने की रणनीति तैयार हो चुकी है.

स्वंय सहायता समूह की महिलाएं वसूलेंगी बिजली बिल.

इसे भी पढ़ें- बस्ती से विधानसभा तक पहुंचा बकाया बिजली बिल का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब

50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
जिले के मुख्य अभियंता इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों के 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिल भुगतान करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब बस इन्हें बिल जमा करने की जिम्मेदारी दी जानी है.

देवेंद्र सिंह ने कहा कि महिला समूह की महिलाओं के हाथ में इस जिम्मेदारी को देने के पीछे उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश के सभी लोग ऐसी महिलाओं से जुड़े होते हैं. उनका इनपर भरोसा भी होता है. वहीं सरकार की इस नीति का महिला संगठन ने स्वागत किया है.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 रुपये कमीशन
मुख्य अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत 2 हजार रुपये तक बिल जमा करने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 रुपये कमीशन मिलेगा. दो हजार से अधिक रुपये का बिल जमा करने पर एक पर्सेंट कमीशन अधिक मिलेगा. वीर वसूली के लिए महिलाओं को जरूरी उपकरण आजीविका मिशन के तहत मुहैया कराया जाएगा. बिल काउंटर संचालित करने के लिए महिलाओं को अपने खाते में 40 हजार रुपये रखना अनिवार्य होगा. इस पैसे से ही वह बिल का भुगतान विद्युत निगम को करेंगी.

गोरखपुरः गोरखपुर जोन के करीब 11 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलने जा रही है. पावर कॉरपोरेशन ने इसके लिए पहल भी शुरू कर दी है. इसके तहत विभिन्न ब्लॉकों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिल काउंटर चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. विद्युत निगम ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए अब इस नए फार्मूले पर चलने की सारी कवायद पूरी कर लिया है. इसके पहले कोटेदारों के माध्यम से बिल वसूलने के अभियान में उसे अपेक्षित सफलता नहीं हासिल हो सकी थी.

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी बिल जमा
विद्युत निगम ने अप्रैल 2019 में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बिल जमा करने की सुविधा लांच की थी. इसके साथ ही कोटेदारों का भी सहयोग लिया गया था. उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया पर विभाग को सफलता नहीं मिली. अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस काम में लगाने की रणनीति तैयार हो चुकी है.

स्वंय सहायता समूह की महिलाएं वसूलेंगी बिजली बिल.

इसे भी पढ़ें- बस्ती से विधानसभा तक पहुंचा बकाया बिजली बिल का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब

50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
जिले के मुख्य अभियंता इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों के 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिल भुगतान करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब बस इन्हें बिल जमा करने की जिम्मेदारी दी जानी है.

देवेंद्र सिंह ने कहा कि महिला समूह की महिलाओं के हाथ में इस जिम्मेदारी को देने के पीछे उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश के सभी लोग ऐसी महिलाओं से जुड़े होते हैं. उनका इनपर भरोसा भी होता है. वहीं सरकार की इस नीति का महिला संगठन ने स्वागत किया है.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 रुपये कमीशन
मुख्य अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत 2 हजार रुपये तक बिल जमा करने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 रुपये कमीशन मिलेगा. दो हजार से अधिक रुपये का बिल जमा करने पर एक पर्सेंट कमीशन अधिक मिलेगा. वीर वसूली के लिए महिलाओं को जरूरी उपकरण आजीविका मिशन के तहत मुहैया कराया जाएगा. बिल काउंटर संचालित करने के लिए महिलाओं को अपने खाते में 40 हजार रुपये रखना अनिवार्य होगा. इस पैसे से ही वह बिल का भुगतान विद्युत निगम को करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.