ETV Bharat / state

पांच घंटे में मासूम का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार

गोरखपुर में तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्चों की बलि देने की प्रथा बढ़ रही है. चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक मासूम का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

मासूम का अपहरण
मासूम का अपहरण
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:18 AM IST

गोरखपुर: जनपद में तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्चों की बलि देने की प्रथा तेजी के साथ बढ़ रही है. पिछले ही दिनों पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था. अब ताजा मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक मासूम को सुबह 4 बजे अपहरण कर लिया गया. इसकी सूचना परिवार वालों ने तत्काल चौरीचौरा थाने को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर बिंद पुलिया के रहने वाले बृजेश निषाद के 6 साल के पुत्र प्रतीक्षा का अपहरण गुरुवार भोर में अज्ञात लोगों द्वारा कर लिया गया. परिजनों को जब आभास हुआ कि बच्चा घर पर नहीं है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद तत्परता दिखाई और चौरीचौरा के आसपास से देवरिया रोड तक सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके बाद पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही बच्चे को देवीपुर से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

घटना की सूचना मिलने पर चौरीचौरा थाना पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने घटना में तत्परता दिखाने वाली पुलिस की सराहना करते हुए टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया. वहीं बच्चे की मां रुबीना ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार जताया.

पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 'रहस्यमय' बीमारी, अब तक 80 से ज्यादा की मौत

मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि महिला का घर शिवपुर बिंद टोलियां चौरीचौरा में है. उसके पिता रामप्यारे निषाद का मकान यानी सविता का मायका अपहृत बच्चे प्रतीक के घर के बगल में है. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसका अपहरण करके ले जा रही थी. महिला द्वारा मासूम का बलि चढ़ाने के लिए अपहरण किया गया था. पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

गोरखपुर: जनपद में तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्चों की बलि देने की प्रथा तेजी के साथ बढ़ रही है. पिछले ही दिनों पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था. अब ताजा मामला चौरीचौरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक मासूम को सुबह 4 बजे अपहरण कर लिया गया. इसकी सूचना परिवार वालों ने तत्काल चौरीचौरा थाने को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर बिंद पुलिया के रहने वाले बृजेश निषाद के 6 साल के पुत्र प्रतीक्षा का अपहरण गुरुवार भोर में अज्ञात लोगों द्वारा कर लिया गया. परिजनों को जब आभास हुआ कि बच्चा घर पर नहीं है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद तत्परता दिखाई और चौरीचौरा के आसपास से देवरिया रोड तक सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके बाद पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही बच्चे को देवीपुर से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

घटना की सूचना मिलने पर चौरीचौरा थाना पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने घटना में तत्परता दिखाने वाली पुलिस की सराहना करते हुए टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया. वहीं बच्चे की मां रुबीना ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार जताया.

पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 'रहस्यमय' बीमारी, अब तक 80 से ज्यादा की मौत

मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि महिला का घर शिवपुर बिंद टोलियां चौरीचौरा में है. उसके पिता रामप्यारे निषाद का मकान यानी सविता का मायका अपहृत बच्चे प्रतीक के घर के बगल में है. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसका अपहरण करके ले जा रही थी. महिला द्वारा मासूम का बलि चढ़ाने के लिए अपहरण किया गया था. पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.