गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भाजपा संगठन ने जोरदार तैयारी की है. पूरे शहर को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर उनके स्वागत को लोग आतुर दिखाई दे रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में उत्साह-
- एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में और संगठन के विभिन्न पदों पर रहने की वजह से स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी के भीतर जानने और पहचानने वालों की काफी संख्या है.
- स्वतंत्र देव सिंह दिन के करीब 12 बजे गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे.
- जनपद के सीहापार कस्बे में रुक कर वह बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: नेपाल सरकार के आयात शुल्क से बढ़ी गीता प्रेस की दिक्कतें
- पार्टी के कार्यकर्ता शहर क्षेत्र के नौसढ़ चौराहे पर स्वतंत्र देव सिंह का भव्य स्वागत करेंगे.
- स्वतंत्र देव सिंह का काफिला ट्रांसपोर्ट नगर, बेतियाहाता, शास्त्री चौक, गोलघर, चेतना तिराहा, हरिओम नगर होते हुए नेपाल क्लब को पहुंचेगा.
- नेपाल क्लब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.
- यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका हाल-चाल जानेंगे.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: आया सावन झूम के कार्यक्रम में महिला रेल कर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक के बाद गोरखनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह संघ भवन 'माधव धाम' जाकर संघ के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
-राहुल श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष, बीजेपी
इस पूरी यात्रा के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का मीडिया से भी रूबरू होने का कार्यक्रम है, जो करीब तीन बजे निर्धारित किया गया है. अपने इस दौरे को समाप्त कर स्वतंत्र देव सिंह शनिवार शाम ही लखनऊ रवाना हो जाएंगे. फिलहाल अध्यक्ष के स्वागत के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएगी डिजिटल घड़ी