गोरखपुर: पीपीगंज थाना क्षेत्र के किस्तूराजा स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को गोली मार दी. आनन-फानन में आसपास के लोग घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दरअसल, कैंपियरगंज और पीपीगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थिति वार्ड नंबर 11 के रहने वाले दीपचंद अग्रहरि बक्सा और गैस चूल्हा बनाने का काम करते हैं. दीपचंद अग्रहरि के इस कार्य में उनका 32 वर्षीय बेटा संदीप अग्रहरि भी हाथ बंटाता था. स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों से दुकान पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
मंगलवार की शाम दुकान से मोबाइल पर बात कर घर जाते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने संदीप के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग आ गए. लोगों ने देखा कि संदीप के सिर से खून निकल रहा था और वो सड़क पर गिरा हुआ था. लोग घायल अवस्था में संदीप को पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने संदीप की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि पीपीगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने संदीप अग्रहरी नाम के युवक को गोली मार दी है. घायल के परिजनों ने जान-पहचान के लोगों पर संदेह व्यक्त किया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है.