ETV Bharat / state

गोरखपुर में ठंड की रफ्तार में सजती तिब्बती बाजार, लोग भी करते हैं इसका इंतजार

यूपी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. इसी के साथ गोरखपुर के टाउन हॉल मैदान में तिब्बती बाजार सज गया है. मार्केट लगने से ग्राहकों के चेहरों पर खुशी है. ग्राहकों का कहना है कि यहां पर सस्ते और फैशन वाले कपड़े मिल जाते हैं.

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 1:33 PM IST

etv bharat
गोरखपुर की तिब्बती बाजार

गोरखपुरः जैसे-जैसे ठंड रफ्तार पकड़ने लगती है, गोरखपुर के लोगों को तिब्बती बाजार की भी याद आने लगती है. वर्षों से टाउन हॉल के मैदान में लगती चली आ रही यह बाजार लोगों को मनपसंद और सस्ता टिकाऊ वूलन कपड़ों का बाजार उपलब्ध कराती है. यहां भी फिक्स दाम में ही वूलन कपड़े मिलते हैं, फिर भी लोग मॉल, बड़े शॉपिंग कंपलेक्स को छोड़कर खरीदारी करने के लिए जरूर पहुंचते हैं. गोरखपुर के अलावा यह पड़ोसी जिलों के लोगों को भी अपनी ओर खींच लाती है, क्योंकि यहां पर बाजार से हटकर सस्ते दामों में अच्छे ऊनी कपड़े मिलते हैं. जिन्हें पहनकर आप एक अलग लुक में दिखाई देंगे.

गोरखपुर में सजी तिब्बती बाजार

यह तिब्बती ऊनी कपड़ों का बाजार एक बार फिर अपने फिर परंपरागत अंदाज में सज चुका है. यहां पर ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक के ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यहां पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और युवतियों से लेकर महिलाओं तक की हर डिमांड पूरी हो रही है. छोटे बच्चों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़े भी बाजार में मौजूद रहते हैं. शहर में इस बाजार की धाक यूं ही नहीं है, यह लगभग 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि टाउनहाल मैदान में ठंड के मौसम में मात्र चार महीने का यह बाजार गोरखपुर के लोगों की जरूरत बन गया है.

नवंबर माह से लेकर फरवरी माह तक लगती है यह बाजार
विभिन्न शहरों और प्रदेशों से आने के बावजूद हर वर्ष अपने निर्धारित समय से ऊनी कपड़ों का तिब्बती बाजार सज जाता है. उत्तराखंड, नेपाल, बंगाल और अरुणाचल से भी लोग यहां व्यापार करने के लिए आते हैं, क्योंकि यहां पर इसकी पुख्ता व्यवस्था है. फरवरी माह में वापसी से पहले ही अगले वर्ष नवंबर में लौटने की योजना इसके व्यापारी बना लेते हैं. अपने समुदाय के लोगों की सर्वसम्मति से वह दो दुकानदारों के नाम तय कर लेते हैं, जिन्हें यहां पर पहले आकर बाजार सजाने की सरकारी औपचारिकता पूरी कर लेनी होती है. उनके ग्रीन सिग्नल के बाद ही बाकी दुकानदारों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा बिक्री की है उम्मीद
तिब्बती ऊनी बाजार के कम्युनिटी प्रधान टेंपल अब्दुल ने बताया कि पिछले 30 सालों से यहां पर हमारे समुदाय के लोग आकर बाजार लगा रहे हैं. गोरखपुर के लोगों के लिए यह तिब्बती उन्हीं बाजार पहली पसंद बन चुका है. खरीदारी करने आए आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पर अन्य दुकानों की अपेक्षा सस्ते दामों पर अच्छे और फैशनदार ऊनी कपड़े मिल जाते हैं. वह पिछले कई वर्षों से यहीं पर ठंडी के महीने में कपड़े लेने आते हैं. वहीं, खरीदारी कर रही कुमारी जयंती ने बताया कि यहां पर महिलाओं बच्चों लड़कियों लड़कों के साथ-साथ बूढ़े लोगों के भी ऊनी कपड़े सस्ते और क्वालिटी दार मिल जाते हैं. इसलिए हम लोग यहीं से अपने परिवार वह अपने लिए कपड़ों की खरीदारी करते हैं. साथ ही यह बाजार हमारी पहली प्राथमिकता रहती है.

पढ़ेंः आगरा में सजा तिब्बती बाजार: कोरोना के बाद फिर गुलजार हुआ मार्केट

गोरखपुरः जैसे-जैसे ठंड रफ्तार पकड़ने लगती है, गोरखपुर के लोगों को तिब्बती बाजार की भी याद आने लगती है. वर्षों से टाउन हॉल के मैदान में लगती चली आ रही यह बाजार लोगों को मनपसंद और सस्ता टिकाऊ वूलन कपड़ों का बाजार उपलब्ध कराती है. यहां भी फिक्स दाम में ही वूलन कपड़े मिलते हैं, फिर भी लोग मॉल, बड़े शॉपिंग कंपलेक्स को छोड़कर खरीदारी करने के लिए जरूर पहुंचते हैं. गोरखपुर के अलावा यह पड़ोसी जिलों के लोगों को भी अपनी ओर खींच लाती है, क्योंकि यहां पर बाजार से हटकर सस्ते दामों में अच्छे ऊनी कपड़े मिलते हैं. जिन्हें पहनकर आप एक अलग लुक में दिखाई देंगे.

गोरखपुर में सजी तिब्बती बाजार

यह तिब्बती ऊनी कपड़ों का बाजार एक बार फिर अपने फिर परंपरागत अंदाज में सज चुका है. यहां पर ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक के ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यहां पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और युवतियों से लेकर महिलाओं तक की हर डिमांड पूरी हो रही है. छोटे बच्चों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़े भी बाजार में मौजूद रहते हैं. शहर में इस बाजार की धाक यूं ही नहीं है, यह लगभग 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि टाउनहाल मैदान में ठंड के मौसम में मात्र चार महीने का यह बाजार गोरखपुर के लोगों की जरूरत बन गया है.

नवंबर माह से लेकर फरवरी माह तक लगती है यह बाजार
विभिन्न शहरों और प्रदेशों से आने के बावजूद हर वर्ष अपने निर्धारित समय से ऊनी कपड़ों का तिब्बती बाजार सज जाता है. उत्तराखंड, नेपाल, बंगाल और अरुणाचल से भी लोग यहां व्यापार करने के लिए आते हैं, क्योंकि यहां पर इसकी पुख्ता व्यवस्था है. फरवरी माह में वापसी से पहले ही अगले वर्ष नवंबर में लौटने की योजना इसके व्यापारी बना लेते हैं. अपने समुदाय के लोगों की सर्वसम्मति से वह दो दुकानदारों के नाम तय कर लेते हैं, जिन्हें यहां पर पहले आकर बाजार सजाने की सरकारी औपचारिकता पूरी कर लेनी होती है. उनके ग्रीन सिग्नल के बाद ही बाकी दुकानदारों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा बिक्री की है उम्मीद
तिब्बती ऊनी बाजार के कम्युनिटी प्रधान टेंपल अब्दुल ने बताया कि पिछले 30 सालों से यहां पर हमारे समुदाय के लोग आकर बाजार लगा रहे हैं. गोरखपुर के लोगों के लिए यह तिब्बती उन्हीं बाजार पहली पसंद बन चुका है. खरीदारी करने आए आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पर अन्य दुकानों की अपेक्षा सस्ते दामों पर अच्छे और फैशनदार ऊनी कपड़े मिल जाते हैं. वह पिछले कई वर्षों से यहीं पर ठंडी के महीने में कपड़े लेने आते हैं. वहीं, खरीदारी कर रही कुमारी जयंती ने बताया कि यहां पर महिलाओं बच्चों लड़कियों लड़कों के साथ-साथ बूढ़े लोगों के भी ऊनी कपड़े सस्ते और क्वालिटी दार मिल जाते हैं. इसलिए हम लोग यहीं से अपने परिवार वह अपने लिए कपड़ों की खरीदारी करते हैं. साथ ही यह बाजार हमारी पहली प्राथमिकता रहती है.

पढ़ेंः आगरा में सजा तिब्बती बाजार: कोरोना के बाद फिर गुलजार हुआ मार्केट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.