गोरखपुर: सीबीएसई द्वारा रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के दौरान यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया. STF ने गोरखपुर से CTET परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे सॉल्वर को दबोचा है. आरोपी सॉल्वर यतीन्द्र कुमार सिंह बिहार का रहने वाला है.
एसटीएफ के अनुसार साल्वर प्रयागराज निवासी प्रतीक सिंह की जगह परीक्षा देने आया था. पूछताछ में सॉल्वर ने 50 हजार लेकर परीक्षा देने की बात स्वीकार की है. आरोपी को एसटीएफ ने सीटेट की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान रामगढ़ताल थाना स्थित इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज से पकड़ा है. आरोपी युवक से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पूछताछ में पता चला है कि सॉल्वर 50 हजार रुपये लेकर प्रयागराज निवासी प्रतीक सिंह का पेपर देने के लिए गोरखपुर आया हुआ था. इसके पहले भी आरोपी ने कई अन्य लोगों के पेपर दे चुका है.