गोरखपुर: जनपद में गुरुवार को प्रसपा के मंडलीय सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शामिल हुए. सम्मेलन में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए मनोयोग से जुड़ने का आह्वान किया.
शिवपाल यादव को उपहारों से नवाजा गया
गोरखपुर जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मंडलीय सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव शामिल हुए. इस दौरान प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. सम्मेलन में शिवपाल यादव को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तरह-तरह के उपहारों से नवाजा. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिंदी में लिखी कुरान, चुनाव चिह्न चाबी, बुद्ध, कबीर आदि के स्मृति चिह्न भेंट किए.
सम्मान मिले तो कर सकते हैं सपा से तालमेल
प्रसपा के मंडलीय सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि सम्मान मिले तो वह समाजवादी पार्टी से तालमेल कर सकते हैं. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के लिए जो भी वादे किए वह कहीं से भी पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया होता तो भाजपा के लोग अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भी नहीं बना पाते. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्टाचार और अत्याचार बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट