गोरखपुर: प्रदेश के 50 स्थानों सहित प्रमुख बिल्डिंग्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. गोरखनाथ मंदिर परिसर के साथ ही सीएम योगी के निजी आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस की यूनिट की निगरानी भी चौकस कर दी गई है.
सीसीटीवी से हो निगरानी
सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. प्रशासन धमकी के मैसेज को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रहा है. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में किसी भी संदिग्ध को जाने न दिया जाए. मुख्य मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री के आवास तक जाने वाले सभी रास्तों पर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. सभी क्षेत्रों की सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाए.
सख्ती बरतने की दी गई हिदायत
सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की प्रमुख जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रवीण सिंह ने मंदिर परिसर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने की हिदायत दी है. एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर में वाहनों की चेकिंग की जाएगी. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित प्रमुख मंदिरों और होटलों पर निगरानी होगी. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी करेंगे.