गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों को सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
- जनपद के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की सह पर सेक्यूरिटी गार्डों ने इलाज कराने आए मरीज के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
- बेलीपार थाना क्षेत्र के कनइल गांव के रहने वाले सतीष शुक्ल की पत्नी अंशु शुक्ला ( 40 वर्ष) को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया था.
- इलाज मे देरी होने पर परिजनों ने डॉक्टर से जाकर कहा कि मेरे मरीज को देख लें. उनकी तबियत बहुत खराब है. इस पर जूनियर डॉक्टरों ने कहा की यहां से अपने मरीज को लखनऊ ले जाओ.
- डॉक्टर बिना मरीज को देखे ही उन्हें लखनऊ भेजने की बात करने लगे, जिसके थोड़ी ही देर बाद मरीज की तबियत बिगड़ने लगी.
- कुछ समय बाद ही मरीज की मौत हो गई. उसके बाद वार्ड से मरीज के परिजनों को भगा दिया गया.
- परिजन दोबारा मौत की पुष्टि कराने के लिए वार्ड नम्बर 14 में मरीज को ले गए, जहां वार्ड मे तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इस पर परिजनों की बहस हो गई.
- वहीं, मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा गार्डों को बुलाया.
- गार्ड जुट गये और मृतक के परिजनों को दौडा-दौडा कर मारने-पीटने लगे.
- सुरक्षा गार्डों ने मरीज के परिजनों को ट्रामा सेंटर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेन गेट तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.