गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा के सरदार नगर ब्लॉक के इब्राहिमपुर ढोलहा गांव में एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान एसडीएम ने लोगों को अवैध शराब के खिलाफ भविष्य में आवाज उठाने की शपथ दिलाई.
बता दें कि पिछले दिनों तहसील परिसर में एसएसपी गोरखपुर डॉ. सुनील गुप्ता के आदेश के बाद अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए चौरीचौरा और झंगहा पुलिस सक्रिय है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम को झंगहा एरिया के नई बाजार चौकी के बगल में स्थित कताहरिया में थानाध्यक्ष जे.एन. सिंह और चौकी इंचार्ज नई बाजार के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के यहां दबिश दी गई.
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ प्रशासन चला रहा अभियान
- गोरखपुर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला रहा है.
- चौरी चौरा के सरदार नगर ब्लॉक के इब्राहिमपुर ढोलहा गांव में एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.
- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जागरूक कर उससे होने वाली हानियों को बताया जाए.
- चौपाल में युवाओं में शराब की लत पर अकुंश लगाने की भी बात हुई.
- शराब का रोजगार न करके सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर रोजगार करने की बात हुई.
- इस अवसर पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी और चौरीचौरा के थानाध्यक्ष नीरज राय मौजूद रहे.