गोरखपुर : जनपद में 19 मई को होने वाले मतदान के प्रचार के अंतिम दिन आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर वह मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली में भी शामिल हुईं.
बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में मांगे वोट
- मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली एमपी पॉलिटेक्निक से निकाली गई.
- यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए गोलघर काली मंदिर पर खत्म हुई.
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को वोट देने की अपील की.
जानें, क्या कहा स्मृति ईरानी ने
- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही एक ऐसे इंसान है, जिन्होंने महिलाओं के विकास के बारे में सोचा.
- आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आई हैं, इसलिए मतदान में भी महिलाओं का बड़ा योगदान होना चाहिए.
- गोरखपुर माननीय मुख्यमंत्री जी का गढ़ है. आप उनका हाथ मजबूत करें.
- पिछली सरकारों ने सिर्फ घोटालेबाजी ही की है.
इस समय गोरखपुर में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. तीन साल पहले जब मैं गोरखपुर आई थी तो यहां कुछ भी नहीं दिख रहा था. आज पूरे जिले में विकास की गंगा बह रही है.
-स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री