गोरखपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें बैंक के प्रशासनिक कार्यालय में तैनात करीब 50 कर्मचारी और अधिकारियों ने रक्तदान किया. शिविर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में लगाया गया.
रक्तदान करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को अस्पताल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर बैंक के डीजीएम पीसी बरोड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके पहले भी बैंक की ओर से 10 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया था.