गोरखपुर: जिले में मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया. साथ ही एडीजी रेंज जय नारायण सिंह द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
- एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने कहा कि दंगों से निपटने के लिए बलवा डील का रिहर्सल किया गया.
- मुसीबतों से कैसे निपटा जाए, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.
- एडीजी रेंज ने कहा कि हम लोगों ने पुलिस लाइन में साफ-सफाई और खाने का जायजा भी लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी निरीक्षण के समय मौजूद रहे.