ETV Bharat / state

World Lion Day 2022:विश्व शेर दिवस पर वन्यजीव प्रेमियों ने दिया ‘सेव द लॉयन’ का संदेश, निकला मार्च

गोरखपुर में विश्व शेर दिवस पर जू में सेव द लॉयन का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए चहरे पर शेर की आकृति बनाकर रैली (shape of a lion on face) भी निकाली गई.

etv bharat
विश्व शेर दिवस
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:51 PM IST

गोरखपुर: विश्व शेर दिवस पर बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में वन्यजीव (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Zoological Park Gorakhpur) प्रेमियों ने पैदल (वॉक) कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश दिया. प्राणी उद्यान के प्रवेश द्वार से शेर बाड़ा तक आयोजित इस वॉक में युवा अपने चेहरे और हाथों पर शेर की पेटिंग बना कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश दे रहे थे. रैली को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया.

चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर दिया सेव द लायन का संदेश

जू में आयोजित कार्यक्रम
जू में आयोजित कार्यक्रम
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों से भारत में एक बार फिर से शेर की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 674 शेर हैं, उन्होंने बताया कि किस तरह प्राचीन भारत में एशियाई शेर इंडो-गंगाटिक प्लेन में सिंध से लेकर पश्चिम में बिहार तक मिलते थे, लेकिन मौर्य काल, गुप्तकाल और मुगलकालीन सल्तनत के शुरुआती काल में रॉयल एनिमल के रूप में प्रतिष्ठित शेरों का अत्यधिक शिकार कर इन्हें विलुप्त होने के कगार पर खड़ा कर दिया. पर्यावरणविद् भुवनेश्वर पाण्डेय ने प्राणी उद्यान और सभी संस्थाओं द्वारा विश्व शेर दिवस मनाए जाने की सराहना की. उन्होंने कहा कि वन्यजीव के संरक्षण के लिए सभी को संवेदी बनना होगा.
etv bharat
कार्यक्रम में शामिल लोग

सेव द लॉयन-सेव द अर्थ का नारा लगाते हुए हाथों में बोर्ड लिए हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल, प्राणी उद्यान पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन से मनीष चौबे, नरेंद्र मिश्रा और अनुपमा मिश्र, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, वी फॉर द एनिमल से नितिन अग्रवाल, रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन से अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल, विकास केजरीवाल, आशुतोष अग्रवाल, जीबीएस से अमर ज्वाय सिंह, पर्यावरणविद भुवनेश्वर पाण्डेय, रेंजर राजेश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, रेंजर चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. रवि यादव समेत काफी संख्या में प्राणी उद्यान के जूकीपर एवं अन्य स्टॉफ भी शामिल हुए.

जू में आयोजित कार्यक्रम
जू में आयोजित कार्यक्रम

यह भी पढें:#WorldLionDay : गुजरात में लोगों को शेरों के प्रति अलग अंदाज में किया गया जागरुक

इस दौरान वॉक में अदिति, अन्नपूर्णा और प्रियांशी अपने चेहरे को शेर का पेंटकर आगे आगे चल रही थी जो प्राणी उद्यान में आए पयर्टकों का ध्यान भी अपनी ओर खींच कर रहीं थीं. इसके अतिरिक्त अमृता, हर्षिता, अनामिका, ज्योति, सुष्मिता, ईशान, देवराज, सचिन, प्रकाश रॉव, सौम्य, रुपाली, दीपसिखा, निकिता,आंचल समेत काफी संख्या में युवा शरीर के अन्य हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: विश्व शेर दिवस पर बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में वन्यजीव (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Zoological Park Gorakhpur) प्रेमियों ने पैदल (वॉक) कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश दिया. प्राणी उद्यान के प्रवेश द्वार से शेर बाड़ा तक आयोजित इस वॉक में युवा अपने चेहरे और हाथों पर शेर की पेटिंग बना कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश दे रहे थे. रैली को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया.

चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर दिया सेव द लायन का संदेश

जू में आयोजित कार्यक्रम
जू में आयोजित कार्यक्रम
हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों से भारत में एक बार फिर से शेर की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 674 शेर हैं, उन्होंने बताया कि किस तरह प्राचीन भारत में एशियाई शेर इंडो-गंगाटिक प्लेन में सिंध से लेकर पश्चिम में बिहार तक मिलते थे, लेकिन मौर्य काल, गुप्तकाल और मुगलकालीन सल्तनत के शुरुआती काल में रॉयल एनिमल के रूप में प्रतिष्ठित शेरों का अत्यधिक शिकार कर इन्हें विलुप्त होने के कगार पर खड़ा कर दिया. पर्यावरणविद् भुवनेश्वर पाण्डेय ने प्राणी उद्यान और सभी संस्थाओं द्वारा विश्व शेर दिवस मनाए जाने की सराहना की. उन्होंने कहा कि वन्यजीव के संरक्षण के लिए सभी को संवेदी बनना होगा.
etv bharat
कार्यक्रम में शामिल लोग

सेव द लॉयन-सेव द अर्थ का नारा लगाते हुए हाथों में बोर्ड लिए हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल, प्राणी उद्यान पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन से मनीष चौबे, नरेंद्र मिश्रा और अनुपमा मिश्र, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, वी फॉर द एनिमल से नितिन अग्रवाल, रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन से अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल, विकास केजरीवाल, आशुतोष अग्रवाल, जीबीएस से अमर ज्वाय सिंह, पर्यावरणविद भुवनेश्वर पाण्डेय, रेंजर राजेश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, रेंजर चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. रवि यादव समेत काफी संख्या में प्राणी उद्यान के जूकीपर एवं अन्य स्टॉफ भी शामिल हुए.

जू में आयोजित कार्यक्रम
जू में आयोजित कार्यक्रम

यह भी पढें:#WorldLionDay : गुजरात में लोगों को शेरों के प्रति अलग अंदाज में किया गया जागरुक

इस दौरान वॉक में अदिति, अन्नपूर्णा और प्रियांशी अपने चेहरे को शेर का पेंटकर आगे आगे चल रही थी जो प्राणी उद्यान में आए पयर्टकों का ध्यान भी अपनी ओर खींच कर रहीं थीं. इसके अतिरिक्त अमृता, हर्षिता, अनामिका, ज्योति, सुष्मिता, ईशान, देवराज, सचिन, प्रकाश रॉव, सौम्य, रुपाली, दीपसिखा, निकिता,आंचल समेत काफी संख्या में युवा शरीर के अन्य हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.