ETV Bharat / state

जिले की दो लेडी डॉन की खुलेगी हिस्ट्री, इन पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:11 PM IST

अब गोरखपुर जिले में महिला दबंगों की बारी है. सख्त निर्देशों के बाद पुलिस महिला दबंगों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अब गीता तिवारी और लेडी गैंगेस्टर रिंकी गोस्वामी पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस दोनों की हिस्ट्री शीट खोलेगी.

लेडी डॉन पर पुलिस की नजर
लेडी डॉन पर पुलिस की नजर

गोरखपुर: जहां कभी पु​रुष बदमाशों की दहशत का सिक्का चलता था, आज वहां महिलाओं की हुकूमत है. कुछ महिलाओं को फूलन देवी की मिसाल देते हुए सुना जाता था, लेकिन आज वही महिलाएं उसके नक्शे कदम पर चल रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं तिवारीपुर एरिया के सूर्य विहार की रहने वाली गीता तिवारी और लेडी गैंगेस्टर रिंकी गोस्वामी की.

कौन है गीता तिवारी

गीता जिले की पहली महिला गैंगस्टर है. गीता तिवारी पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. गीता की नातिन के जन्मदिन की पार्टी में दो युवकों को गोली मारी गई थी. मेडिकल कॉलेज से पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था. अब गीता की हिस्ट्री शीट खोली जाएगी.

कौन है लेडी गैंगेस्टर रिंकी गोस्वामी

लेडी गैंगस्टर रिंकी गोस्वामी की​ हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोली है. पशु तस्करी का गैंग चलाने वाली रिंकी को एरिया में लोग लेडी डॉन कहते हैं. उसकी ठसक से पुलिस वाले भी कांप उठते हैं. जेल के एक बंदी रक्षक की फोर व्हीलर यूज करने वाली रिंकी पर एक्शन की हिम्मत थानेदार नहीं जुटा पाते थे. एसएसपी ने बताया कि रिंकी के गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है. पेशेवर अपराधों में शामिल अन्य महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.

रिंकी तीन साल से कर रही पशु तस्करी

रिंकी गोस्वामी के खिलाफ वर्ष 2017 से मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ पुलिस डायरी में मर्डर की कोशिश, साजिश रचने, पशु क्रूरता अधिनियमों के तहत करीब छह केस दर्ज हैं. आरोप है कि रिंकी गोस्वामी पशु तस्करों के साथ मिलकर गैंग का संचालन करती है. वर्ष 2017 में उसने कौड़ीराम में तैनात दारोगा पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस का कहना है कि रिंकी के पति विदेश में रहकर कमाते हैं. बिहार के रहने वाले तस्कर अजय यादव से संपर्क में आकर वह पशु तस्करों की सरगना बन गई. जेल में तैनात एक बंदी रक्षक की कार से चलने वाली रिंकी से उलझने में पुलिस कर्मचारी बचते थे. कार्रवाई करने पर उसने गगहा के एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कराने की धमकी भी दी थी.

टॉप 10 में शामिल गोरखपुर, 68 पर हुई कार्रवाई

यूपी के 75 जिलों में गैंगस्टर पर कार्रवाई और उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराने के मामले में गोरखपुर पुलिस को टॉप 10 में शामिल किया गया है. डीजीपी हेड क्वार्टर से जारी लिस्ट में गोरखपुर छठवें नंबर पर है. गोरखपुर में वर्ष 2020 में कुल 68 गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपये की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त कराई है. कुल 14 बदमाशों की प्रापर्टी जब्ती की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है.

पुलिस लेगी एक्शन

रिंकी के खिलाफ गगहा थाना में मुकदमे दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्रवाई की जा रही है. पशु तस्करी से जुड़े गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी. यदि इस मामले में किसी पुलिस कर्मचारी की मिलीभगत मिली तो उसे भी दायरे में लाया जाएगा.



गोरखपुर: जहां कभी पु​रुष बदमाशों की दहशत का सिक्का चलता था, आज वहां महिलाओं की हुकूमत है. कुछ महिलाओं को फूलन देवी की मिसाल देते हुए सुना जाता था, लेकिन आज वही महिलाएं उसके नक्शे कदम पर चल रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं तिवारीपुर एरिया के सूर्य विहार की रहने वाली गीता तिवारी और लेडी गैंगेस्टर रिंकी गोस्वामी की.

कौन है गीता तिवारी

गीता जिले की पहली महिला गैंगस्टर है. गीता तिवारी पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. गीता की नातिन के जन्मदिन की पार्टी में दो युवकों को गोली मारी गई थी. मेडिकल कॉलेज से पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गीता तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था. अब गीता की हिस्ट्री शीट खोली जाएगी.

कौन है लेडी गैंगेस्टर रिंकी गोस्वामी

लेडी गैंगस्टर रिंकी गोस्वामी की​ हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोली है. पशु तस्करी का गैंग चलाने वाली रिंकी को एरिया में लोग लेडी डॉन कहते हैं. उसकी ठसक से पुलिस वाले भी कांप उठते हैं. जेल के एक बंदी रक्षक की फोर व्हीलर यूज करने वाली रिंकी पर एक्शन की हिम्मत थानेदार नहीं जुटा पाते थे. एसएसपी ने बताया कि रिंकी के गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है. उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है. पेशेवर अपराधों में शामिल अन्य महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.

रिंकी तीन साल से कर रही पशु तस्करी

रिंकी गोस्वामी के खिलाफ वर्ष 2017 से मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ पुलिस डायरी में मर्डर की कोशिश, साजिश रचने, पशु क्रूरता अधिनियमों के तहत करीब छह केस दर्ज हैं. आरोप है कि रिंकी गोस्वामी पशु तस्करों के साथ मिलकर गैंग का संचालन करती है. वर्ष 2017 में उसने कौड़ीराम में तैनात दारोगा पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस का कहना है कि रिंकी के पति विदेश में रहकर कमाते हैं. बिहार के रहने वाले तस्कर अजय यादव से संपर्क में आकर वह पशु तस्करों की सरगना बन गई. जेल में तैनात एक बंदी रक्षक की कार से चलने वाली रिंकी से उलझने में पुलिस कर्मचारी बचते थे. कार्रवाई करने पर उसने गगहा के एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कराने की धमकी भी दी थी.

टॉप 10 में शामिल गोरखपुर, 68 पर हुई कार्रवाई

यूपी के 75 जिलों में गैंगस्टर पर कार्रवाई और उनकी प्रॉपर्टी जब्त कराने के मामले में गोरखपुर पुलिस को टॉप 10 में शामिल किया गया है. डीजीपी हेड क्वार्टर से जारी लिस्ट में गोरखपुर छठवें नंबर पर है. गोरखपुर में वर्ष 2020 में कुल 68 गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 करोड़ 20 लाख 80 हजार रुपये की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त कराई है. कुल 14 बदमाशों की प्रापर्टी जब्ती की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है.

पुलिस लेगी एक्शन

रिंकी के खिलाफ गगहा थाना में मुकदमे दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्रवाई की जा रही है. पशु तस्करी से जुड़े गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी रहेगी. यदि इस मामले में किसी पुलिस कर्मचारी की मिलीभगत मिली तो उसे भी दायरे में लाया जाएगा.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.