गोरखपुर: पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये गिरोह रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को इस गिरोह की काफी समय से तलाश थी.
कैसे हुई चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई.
- मुखबीर की सूचना पर गिरोह के 5 सदस्यों को रोडवेज बस तिराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
- गिरोह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सदस्यों से पूछताछ की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस को बरामद हुआ माल
इन अभियुक्तों के पास से पुलिस को 500 ग्राम चरस बरामद हुई जिसको ये शातिर चोर नेपाल से लाकर दूसरी जगहों पर ऊंचे दामों में बेचते थे. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 14200 रुपए भी बरामद किए. गिरफ्तार हुए पांचों सदस्य अलीगढ़ और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.