गोरखपुर: जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 6 जुलाई से बीजेपी अपने नए अभियान पर निकल चुकी है. इस दिन से पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत करीब 8 करोड़ नए कार्यकर्ता बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से की, जिसमें कई विभागों के रिटायर्ड अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज.
- गोरखपुर में बीजेपी नेता पंकज सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल.
- कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल.
- बीजेपी से जुड़ने वाले सदस्यों ने कहा, देश बीजेपी के हाथ में सुरक्षित.
- दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के सभागार में किया कार्यक्रम का आयोजन.
- बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है.
- बीजेपी का यह अभियान 11 अगस्त तक चलेगा.
गोरखपुर क्षेत्र में कुल 11 जिले आते हैं. इसमें सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला को सौंपी गई है, तो नगर क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी दीपक सिंह उठाएंगे. संगठन ने यह मान रखा है कि सदस्यों के बल पर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी की ताकत और मजबूत होगी.