ETV Bharat / state

गोरखपुर : हैप्पी ईस्टर से गूंजा चर्च, यीशु के बलिदान को किया गया याद - easter occasions

गोरखपुर में ईस्टर के मौके पर प्रभु ईसा मसीह को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर यीशु के जीवन को दर्शाती हुई विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई.

हैप्पी ईस्टर से गुंजा चर्च
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:10 PM IST

गोरखपुर : जिले में रविवार को रेव्ह डीआर लाल के नेतृत्व में ईस्टर के मौके पर प्रभु ईसा मसीह को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके चलते सेंट जॉन स्कूल से ईसा मसीह के जीवन को दर्शाती हुई विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई. जो असुरन होते हुए शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च पर संपन्न हुई.

हैप्पी ईस्टर से गुंजा चर्च
  • कार्यक्रम में ईसाई समाज के पुरोहितों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को याद किया.
  • इस दौरान लोग बाइबल का अंश बोलते हुए झांकियों के साथ चल रहे थे.
  • जुलूस में प्रभु यीशु के जीवन को दर्शाती हुई झांकियां निकाली गई.
  • ये भव्य झांकियां पूरे रास्ते सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
  • प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाने का दृश्य देखकर ईसाई समाज की आंखें नम हो गई.
  • कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी.

इस दौरान विशप थॉमस थिरितुमट्टम ने बताया कि गुड फ्राइडे से ठीक 3 दिन बाद प्रभु यीशु पुनर्जीवित होते थे. इसे ईसाई समाज धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन यीशु के बलिदान को याद किया जाता है.
बिशप थॉमस थिरितुमट्टम, फादर

गोरखपुर : जिले में रविवार को रेव्ह डीआर लाल के नेतृत्व में ईस्टर के मौके पर प्रभु ईसा मसीह को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके चलते सेंट जॉन स्कूल से ईसा मसीह के जीवन को दर्शाती हुई विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई. जो असुरन होते हुए शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च पर संपन्न हुई.

हैप्पी ईस्टर से गुंजा चर्च
  • कार्यक्रम में ईसाई समाज के पुरोहितों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को याद किया.
  • इस दौरान लोग बाइबल का अंश बोलते हुए झांकियों के साथ चल रहे थे.
  • जुलूस में प्रभु यीशु के जीवन को दर्शाती हुई झांकियां निकाली गई.
  • ये भव्य झांकियां पूरे रास्ते सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
  • प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाने का दृश्य देखकर ईसाई समाज की आंखें नम हो गई.
  • कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी.

इस दौरान विशप थॉमस थिरितुमट्टम ने बताया कि गुड फ्राइडे से ठीक 3 दिन बाद प्रभु यीशु पुनर्जीवित होते थे. इसे ईसाई समाज धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन यीशु के बलिदान को याद किया जाता है.
बिशप थॉमस थिरितुमट्टम, फादर

Intro:गोरखपुर। रेव्ह डी. आर.लाल के नेतृत्व में सेंट जॉन स्कूल प्लेग्राउंड से विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रभु यीशु मसीह के जीवन दर्शन को दर्शाती हुई निकाली गई, जो असुरन होते हुए शास्त्री चौक स्थित क्राइस्टचर्च पर संपन्न हुई।

इस दौरान ईसाई समाज के पुरोहितों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु मसीह के जयकारे लगाए पुरोहित जुलूस में पवित्र शास्त्र बाइबल का अंश बोलते हुए झांकियों के साथ चल रहे थे। प्रभु यीशु मसीह के जीवन चक्र, घटना चक्र तथा उनके पुनर्जीवित होने से संबंधित भव्य झांकियां पूरे रास्ते सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही।


Body:इन भव्य झांकियों में कलाकारों ने प्रभु जीसू मसीह को अपने कंधों पर क्रूस ले जाते का दृश्य भी जीवंत किया, प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर लटकाने का दृश्य देखकर ईसाई समाज की आंखें नम हो गई।

यह पर्व ईस्टर मसीही समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, शांति का पैगाम देने वाले प्रभु यीशु के पुनर्जीवन होने का पर्व मसीही समाज में गमजदा होने के बावजूद अच्छी तरह से मनाया। प्रार्थना के बाद गिरजाघर में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी।

पल्ली पुरोहित द्वारा बपतिस्मा की प्रार्थना दोहराई गई, सभी संतों की संस्तुति की गई। विशप थॉमस थिरितुमट्टम ने पवित्र मिस्सा चढ़ाई और सभी अनुयायियों ने प्रार्थना कर शांति, प्रेम और सौहार्द की भावना बनाए रखने की अपील की।


Conclusion:इस दौरान पुरोहित विशप थॉमस थिरितुमट्टम ने बताया कि गुड फ्राइडे से ठीक 3 दिन बाद आज के ही दिन प्रभु यीशु मसीह पुनर्जीवित होते थे, जिसे मसीही समाज के लोग धूमधाम से मनाते हैं। शोभा यात्रा निकाली जाती हैं जिसमें प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को दर्शाया जाता है और लोगों को बताया जाता है कि प्रभु ने किस तरह आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द के लिए अपनी बलि दे दी थी। प्रार्थना सभाएं की जाती है, ईस्टर सर्विस के अंतर्गत विशेष आराधना सभा भी ईसाई समाज के लोग करते हैं। झांकियों में प्रभु यीशु के जीवित होने के पश्चात स्वर्गारोहण का दृश्य, पीलातूस न्याय आसन पर हाथ धोते हुए रोमी सैनिक एवं सामने बैगनी वस्त्र में प्रभु यीशु और भीड़ चिल्लाते हुए इसे क्रूस, दो इसे क्रूस दो। यीशु मसीह कंधे पर क्रूस ले जाते हुए, प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर रोमन सैनिक लगाते हुए जैसी विभिन्न जीवंत झांकियों निकालकर मसीही समाज को जगाने का काम किया जाता है।

बाइट - बिशप थॉमस थिरितुमट्टम, पुरोहित



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.