ETV Bharat / state

गोरखपुर के इस गांव में केवल चुनाव के समय ही पड़ते हैं नेताओं के पैर - बुनियादी सुविधाओं की कमी

यूपी में पिछले सालों में कई सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन गोरखपुर के चौरीचौरा के लोकसभा बांसगाव में स्थित घटुलीघाट का पुल आज भी एप्रोच मार्ग न बनने से वैसे ही पड़ा हुआ है. इस गांव में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

विकास को तरस रहा गांव
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 1:06 PM IST

गोरखपुर: केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के भले ही कितने दावें क्यों न कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ ही है. गोरखपुर के चौरीचौरा के लोकसभा बांसगाव में स्थित घटुलीघाट का पुल कई सालों से एप्रोच मार्ग न बनने के कारण अधर में लटका हुआ है.

गांव वालों ने बताई गांव की समस्याएं

इसके न बनने की वजह यहां आज भी लोग ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ नई बाजार मार्केट जाने के लिए पैदल पगडंडी के रास्ते जाते हैं. बरसात के दिनों में 2 किलोमीटर की दूरी बढ़कर 15 किलोमीटर से अधिक हो जाती है. सबसे अधिक दिक्कत मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने में आती है.

गांववालों का कहना है कि कोई भी नेता, सांसद और विधायक केवल चुनाव में हमारे गांव जनसंपर्क के दौरान वोट लेने के लिए आते जाते हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे झूठे साबित हो रहे हैं. इस बार भी चुनाव शुरू है. लोग आ जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. सड़क, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए रोड तक नहीं हैं. गांव के रहने वाले सुरेश निषाद ने बताया यह पुल न बनने से हम लोग परेशान हैं. अब जो लोग इसका एप्रोच भराने के लिए ठेका ले रहे हैं, वो पुल की लागत से अधिक हो जा रहा है. इसलिए काम कोई ले नहीं रहा. इस पुल का निर्माण नहीं होने पर नेताओं का विरोध करना पड़ेगा.

गोरखपुर: केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के भले ही कितने दावें क्यों न कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ ही है. गोरखपुर के चौरीचौरा के लोकसभा बांसगाव में स्थित घटुलीघाट का पुल कई सालों से एप्रोच मार्ग न बनने के कारण अधर में लटका हुआ है.

गांव वालों ने बताई गांव की समस्याएं

इसके न बनने की वजह यहां आज भी लोग ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ नई बाजार मार्केट जाने के लिए पैदल पगडंडी के रास्ते जाते हैं. बरसात के दिनों में 2 किलोमीटर की दूरी बढ़कर 15 किलोमीटर से अधिक हो जाती है. सबसे अधिक दिक्कत मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने में आती है.

गांववालों का कहना है कि कोई भी नेता, सांसद और विधायक केवल चुनाव में हमारे गांव जनसंपर्क के दौरान वोट लेने के लिए आते जाते हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे झूठे साबित हो रहे हैं. इस बार भी चुनाव शुरू है. लोग आ जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. सड़क, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए रोड तक नहीं हैं. गांव के रहने वाले सुरेश निषाद ने बताया यह पुल न बनने से हम लोग परेशान हैं. अब जो लोग इसका एप्रोच भराने के लिए ठेका ले रहे हैं, वो पुल की लागत से अधिक हो जा रहा है. इसलिए काम कोई ले नहीं रहा. इस पुल का निर्माण नहीं होने पर नेताओं का विरोध करना पड़ेगा.

Intro:चौरीचौरा ।लोकसभा बसगाव में स्थिति घटुलीघाट का पुल कई वर्षों से एप्रोच मार्ग न बनने के कारण अधर में लटका हुआ है ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ नई बाजार मार्केट जाने के लिए पैदल पगडंडी के रास्ते जाते हैं वहीं बरसात के दिनों में 2 किलोमीटर की दूरी बढ़कर 15 किलोमीटर से अधिक हो जाती हैसबसे अधिक दिक्कत मरीजों को स्वास्थ्य स्वास्थ्य सुविधा देने में आते हैं इस लोकसभा चुनाव में महाभारत में चौरीचौरा विधानसभा 326 के अंतर्गत आने वाले राजधानी गांव के ये लोग नेताओं की एक दल से दूसरे दल आने जाने टीका टिप्पणी से आहत है Body:उनका कहना है कोई भी नेता सांसद विधायक केवल चुनाव में हमारे गांव जनसंपर्क के दौरान वोट लेने के लिए आते जाते हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे झूठे साबित हो रहे हैं इस बार भी चुनाव शुरू है लोग आ जा रहे हैं टीम को दिए गए जवाब में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है सड़क शौचालय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए रोड आदि Conclusion:गांव के रहने वाले सुरेश निषाद ने बताया यह पुल न बनने से हम लोग परेशान है अब जो लोग इसका एप्रोच भराने के लिए ठेका ले रहे है वो पुल की लागत से अधिक हो जा रहा इसलिए काम कोई ले नही रहा वही इस रास्ते जा रहे एक युवा बाघे ने बताया कि इस पुल का निर्माण नही होने पर नेताओ का विरोध करना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.