गोरखपुरः आम दल ने मछुआ समुदाय की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के आह्वान पर आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी रविंद्र मणि निषाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोरखपुर के मार्फत सिटी मैजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा.
निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2015 में निषाद आरक्षण को लेकर कमिश्नर कार्यालय पर कहा था कि बीजेपी की सरकार आई तो निषादों की लड़ाई सदन में उठाते हुए आरक्षण दिलाने का काम भाजपा सरकार करेगी. आज प्रदेश एवं केंद्र दोनों पर भाजपा की सरकार है. मगर आरक्षण का वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया है. अब प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को अपने वादे पूरा करते हुए आरक्षण का लाभ मछुआ समुदाय को दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को ज्ञापन दिया गया ताकि केंद्र के गृह मंत्रालय से जो लाभ दूसरी जाति को मिलता है. उसी तरह अब निषादों को मिले. जिन्हें अंग्रेजों ने उजाड़ा था, उन्हें हिस्सा देकर बसाया जाए. सबका साथ, सबका विकास भाजपा ने वादा किया था. वह पूरा करें यह धोखा खाया हुआ समाज अब जाग गया है और जो धोखा देगा वह धोखा खाएगा. साथ ही यह भी कहा कि आरक्षण हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे. वहीं ज्ञापन लेते समय क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण सिंह सहित कैंट व कोतवाली की फोर्स मौजूद रही.
1992 से ही हमारा आरक्षण लंबित पड़ा हुआ है. सपा और बसपा सरकार ने हम मछुआरों को धोखा दिया है. हम लोग आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मित्रवत समझाने आए हैं कि जो हमारी आरक्षण को लेकर मांग है. आप लोग इसे पूरा करें.
रविंद्र मणि, प्रदेश अध्यक्ष, निषाद पार्टी