ETV Bharat / state

केजरीवाल की राह पर योगी सरकार, अब गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक

गोरखपुर वासियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खोलने की योजना बनाई है. मोहल्ला क्लीनिक को लेकर नगर निगम ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. 23 वार्डों में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.

गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST

गोरखपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर अब योगी सरकार भी चल पड़ी है. दिल्ली की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खोला जाएगा, जिसका लाभ आने वाले दिनों में शहरवासियों को मिलेगा. मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की कवायद में जुटा है. नगर निगम क्षेत्र के 23 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की जमीन चिन्हित हो गई है. इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गई है.

दिल्ली सरकार की तर्ज पर बनने वाला यह मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट को अब शासन से अंतिम रूप मिलने का इंतजार है, जिसमें नागरिकों को उनके घर के पास ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध मिल सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया था. इसको पूरा करने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) दोनों मिलकर गोरखपुर में काम कर रहा है.

गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
सीएम ने पूर्व की बैठकों में इस बात का निर्देश दिया था कि जिन वार्डों में नगर निगम की खाली जमीन पड़ी हो, उस पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएं. इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा. सीएम की सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए महापौर सीताराम जायसवाल ने पार्षदों से प्रस्ताव मांगे थे, जिनके वार्ड में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नहीं था. सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय की मानें तो प्रोजेक्ट पर पूरा कार्य हो चुका है. शासन की अनुमति और बजट की व्यवस्था होते ही चयनित जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाकर मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर दी जाएगी. सरकार की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. उनका मानना है कि जिस दौर से लोग गुजर रहे हैं उसमें स्वास्थ्य सुविधा की आसानी से उपलब्धता लोगों को बड़ी राहत देगी.मोहल्ला क्लीनिक के लिए जिन वार्डों में जगह का चयन फाइनल हुआ है उसमें मानबेला, चरगांवा, हुमायूंपुर उत्तरी, शिवपुर शाहबाजगंज, जंगल तुलसीराम, बिछिया, नरसिंहपुर, कृष्णा नगर, शक्तिनगर, बिलन्दपुर, दीवान बाजार, कल्याणपुर, उर्वरक नगर, इलाहीबाग, रायगंज, सूरजकुंड धाम नगर, जाफरा बाजार, विकास नगर, इस्माइलपुर, कादीपुर खुर्द, अलीनगर, पुरदिलपुर, पुराना गोरखपुर वार्ड शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि जिस तरह की सुविधा नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही है वैसी ही सुविधा लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में भी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पर मरीजों का परीक्षण, परामर्श, नि:शुल्क दवा, टीकाकरण भी होगा. कुछ क्लिनिकों में प्रसव की भी सुविधा दी जाएगी. खून और यूरिन की जांच भी सेंटरों पर उपलब्ध कराने की योजना है.

इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: रविवार सुबह मिले 12 नए संक्रमित, आज से दो चरणों में चलेगा अभियान

गोरखपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर अब योगी सरकार भी चल पड़ी है. दिल्ली की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खोला जाएगा, जिसका लाभ आने वाले दिनों में शहरवासियों को मिलेगा. मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की कवायद में जुटा है. नगर निगम क्षेत्र के 23 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की जमीन चिन्हित हो गई है. इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गई है.

दिल्ली सरकार की तर्ज पर बनने वाला यह मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट को अब शासन से अंतिम रूप मिलने का इंतजार है, जिसमें नागरिकों को उनके घर के पास ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध मिल सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया था. इसको पूरा करने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) दोनों मिलकर गोरखपुर में काम कर रहा है.

गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
सीएम ने पूर्व की बैठकों में इस बात का निर्देश दिया था कि जिन वार्डों में नगर निगम की खाली जमीन पड़ी हो, उस पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएं. इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा. सीएम की सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए महापौर सीताराम जायसवाल ने पार्षदों से प्रस्ताव मांगे थे, जिनके वार्ड में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नहीं था. सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय की मानें तो प्रोजेक्ट पर पूरा कार्य हो चुका है. शासन की अनुमति और बजट की व्यवस्था होते ही चयनित जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाकर मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर दी जाएगी. सरकार की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. उनका मानना है कि जिस दौर से लोग गुजर रहे हैं उसमें स्वास्थ्य सुविधा की आसानी से उपलब्धता लोगों को बड़ी राहत देगी.मोहल्ला क्लीनिक के लिए जिन वार्डों में जगह का चयन फाइनल हुआ है उसमें मानबेला, चरगांवा, हुमायूंपुर उत्तरी, शिवपुर शाहबाजगंज, जंगल तुलसीराम, बिछिया, नरसिंहपुर, कृष्णा नगर, शक्तिनगर, बिलन्दपुर, दीवान बाजार, कल्याणपुर, उर्वरक नगर, इलाहीबाग, रायगंज, सूरजकुंड धाम नगर, जाफरा बाजार, विकास नगर, इस्माइलपुर, कादीपुर खुर्द, अलीनगर, पुरदिलपुर, पुराना गोरखपुर वार्ड शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि जिस तरह की सुविधा नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जा रही है वैसी ही सुविधा लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में भी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां पर मरीजों का परीक्षण, परामर्श, नि:शुल्क दवा, टीकाकरण भी होगा. कुछ क्लिनिकों में प्रसव की भी सुविधा दी जाएगी. खून और यूरिन की जांच भी सेंटरों पर उपलब्ध कराने की योजना है.

इसे भी पढ़ें-UP CORONA UPDATE: रविवार सुबह मिले 12 नए संक्रमित, आज से दो चरणों में चलेगा अभियान

Last Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.