गोरखपुर: होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी बीच गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सिविल पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल किया.
मॉकड्रिल में बम स्क्वायड दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर सर्विस, कैंट थाना और शाहपुर थाने की पुलिस मौजूद रही. इस दौरान रेलवे परिसर में बम पाने की दशा में किस तरह भीड़ को संभालना है और कैसे बम को डिस्पोज करना है. इसके बारे में रिहर्सल किया गया.
मॉकड्रिल के दौरान बम की सूचना मिलते ही पूरे प्लेटफार्म को खाली कराया गया. बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध जगह पर बम की तलाशी की और ड्रिल के अनुसार बम को डिस्पोज किया. इस दौरान आपात स्थिति में कैसे बचाव करना चाहिए. इस संबंध में अधिकारियों, कर्मचारियों ने यात्रियों से की.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: रंगभरी एकादशी पर शिव भक्तों ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ के साथ खेली होली
होली के त्योहार को देखते बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों का सफर कर रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हम लोगों ने सिविल पुलिस, जीआरपी के साथ संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल किया.
- रविशंकर सिंह,असिस्टेंट कमांडेंट,आरपीएफ