गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे मजदूर के 17 वर्षीय लड़की को दो युवक बाइक पर उठा ले गए. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता का परिवार गोला थाना क्षेत्र में भाड़े की मकान में रहता है और परिजन मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. उसकी 17 वर्षीय पुत्री बीती रात 8 बजे के आसपास घर के सामने स्थित हैंड पंप पर पानी भरने गई थी. इसी दौरान आरोपी अर्जुन निषाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आया और लड़की का मुंह दबाकर उठा ले गए. घर वालों ने काफी खोजा, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला.
बेहोशी की हालत में झाड़ी में मिली लड़की
सुबह डेहरीभार स्थित सम्मय माता स्थान के पीछे झाड़ी में कुछ लोगों ने अर्धनग्न स्थिति में बेहोश पड़ी लड़की को देखा. सूचना पाकर परिजन जब वहां पहुंचे, तो लड़की देख कर रोने लगी और आपबीती परिजनों को बताई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डॉयल 112 ने लड़की को सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार
एसपीआरए विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.