गोरखपुर : सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील न मिलने का मामला सामने आया है. जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में सात दिनों से बच्चों को मिड-डे-मील नहीं मिला है. इसको देखते हुए बच्चों में भी निराशा है.
बच्चों ने बताया पूरा मामला
- बच्चों ने बताया कि यहां विद्यालय में एक हफ्ते से भोजन नहीं मिल रहा है.
- वहीं आज तक न तो हमें दूध मिला है और न ही कभी फल मिला.
प्रधानाध्यापिका ने कही ये बात
- प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता ने फोन पर बताया कि पैसा नहीं होने की वजह से भोजन नहीं बन रहा है.
- सभासद से मैंने चेक पर साइन करने को कहा लेकिन साइन नहीं किया गया, जिस वजह से खाद्यान्न नहीं मिल पाया.
- अब तक जो भी भोजन बना, वह मैंने अपनी तनख्वाह से बनवाई.
- उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले बीएसए को मामले की जानकारी दे दी गई है.
बीएसए ने फोन पर बताया
- बीएसए भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
- खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भेज कर जांच कराया जाएगा.
- मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.