गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में सोमवार से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. एम्स में 50 मेडिकल छात्रों का एडमिशन कार्य पूरा हो गया है. एमबीबीएस प्रथम बैच 2019 का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मनोनीत संस्थान के अध्यक्ष पद्मभूषण डॉक्टर अमरीश मित्तल करेंगे. इसकी अध्यक्षता एम्स के निदेशक डॉक्टर संजीव मिश्रा करेंगे.
आज से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई-
- करीब 112 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे एम्स में एमबीबीएस के छात्रों के लिए शैक्षिक ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है.
- इसके उद्घाटन से पूर्व इसे हर सुविधा से युक्त कर दिया गया है.
- सोमवार से विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होगी.
- 50 मेडिकल छात्रों का एडमिशन हुआ है, जिसमें 18 छात्राएं और 32 छात्र हैं.
- इस संस्थान की स्थापना को लेकर यहां बहुत बड़े-बड़े आंदोलन हुए.
- सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोग इसके लिए लड़ते रहे.
पढ़ें:- गोरखपुर: MMMTU में दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल और सीएम योगी करेंगे शिरकत
खासकर इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी की रोकथाम को लेकर गोरखपुर में एम्स का बनाया जाना बेहद जरूरी हो गया था, जिसकी मांग भी पूरी हुई. शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार भी शामिल होंगे. सभी छात्र एम्स परिसर में बने हॉस्टल में रहेंगे. पिछले डेढ़ साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी ओपीडी की शुरुआत लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हुआ था.