ETV Bharat / state

गोरखपुरः कोटेदार ने लगाया पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप, सौंपा ज्ञापन - पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीएम सहजनवां को ज्ञापन सौंपा. कोटेदार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक ने उनको शहर में बुलाकर चालीस हजार रुपये की मांग की.

कोटेदार ने लगाया पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 2:59 PM IST

गोरखपुरः सहजनवां नगरपंचायत का एक कोटेदार तहसील समाधान दिवस पर एसडीएम महोदया को पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक के कॅाल रिकॅर्डिंग की सीडी भी एसडीएम को दी है जिसमें पूर्ति निरीक्षक ने बोला है कि वह एसडीएम के साथ मिलकर चौरी-चौरा से भी 52 हजार किसी कोटेदार से लिया है.

कोटेदार ने लगाया पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप.


बता दें की सहजनवां नगरपंचायत के वार्ड नं0 5 सहबाजगंज के निवासी विनोद कुमार तिवारी की सहबाजगंज में सरकारी गल्ले की दुकान है. तहरीर के माध्यम से पीड़ित कोटेदार ने बताया कि 21- 2-2019 को उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा शाम करीब 4-5 बजे औचक निरीक्षण किया गया जहां मौके पर उसके गैर मौजूदगी में गोदाम की तलाशी ली गई. मौजूद गल्ले के यथा स्थिति बनाये रखने के उद्देश्य से गोदाम सील कर दिया गया था.


पुनः पूर्ति निरीक्षक के द्वारा फोन कर के मुझसे समस्त जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी लेने के बाद पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि वह एसडीएम महोदया के साथ चौरी-चौरा तहसील में कार्यकाल के समय किसी राशन के दुकानदार से 5200 रु. लिया है. फिर कोटेदार सारे कागजात ई-पास मसीन लेकर एसडीएम के सामने पेश हुआ और गोदाम का ताला खोलने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंः- गोरखपुर विश्वविद्यालय: शिक्षक भर्ती में अपनों पर बरसी कृपा, पूर्व कुलपति ने किया खुलासा


एसडीएम से मिलने के दौरान उसके पास पूर्ति निरीक्षक रामनिरंजन का फोन आया और उसने कोटेदार से गोरखपुर आने की बात कहा. कोटेदार गोरखपुर गया तो वहां कलेक्ट्रेट कचहरी के बगल एक फोटो कॉपी की दुकान पर पूर्ति निरीक्षक ने मैनेज करने के नाम पर 40,000 रुपये की मांग की. कोटेदार ने पैसा देने से मना कर दिया और पूर्ति निरीक्षक से फोन पर हुई सभी बातों का काल रिकार्डिंग की सीडी बनवाकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.

गोरखपुरः सहजनवां नगरपंचायत का एक कोटेदार तहसील समाधान दिवस पर एसडीएम महोदया को पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक के कॅाल रिकॅर्डिंग की सीडी भी एसडीएम को दी है जिसमें पूर्ति निरीक्षक ने बोला है कि वह एसडीएम के साथ मिलकर चौरी-चौरा से भी 52 हजार किसी कोटेदार से लिया है.

कोटेदार ने लगाया पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप.


बता दें की सहजनवां नगरपंचायत के वार्ड नं0 5 सहबाजगंज के निवासी विनोद कुमार तिवारी की सहबाजगंज में सरकारी गल्ले की दुकान है. तहरीर के माध्यम से पीड़ित कोटेदार ने बताया कि 21- 2-2019 को उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा शाम करीब 4-5 बजे औचक निरीक्षण किया गया जहां मौके पर उसके गैर मौजूदगी में गोदाम की तलाशी ली गई. मौजूद गल्ले के यथा स्थिति बनाये रखने के उद्देश्य से गोदाम सील कर दिया गया था.


पुनः पूर्ति निरीक्षक के द्वारा फोन कर के मुझसे समस्त जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी लेने के बाद पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि वह एसडीएम महोदया के साथ चौरी-चौरा तहसील में कार्यकाल के समय किसी राशन के दुकानदार से 5200 रु. लिया है. फिर कोटेदार सारे कागजात ई-पास मसीन लेकर एसडीएम के सामने पेश हुआ और गोदाम का ताला खोलने की बात कही.

इसे भी पढ़ेंः- गोरखपुर विश्वविद्यालय: शिक्षक भर्ती में अपनों पर बरसी कृपा, पूर्व कुलपति ने किया खुलासा


एसडीएम से मिलने के दौरान उसके पास पूर्ति निरीक्षक रामनिरंजन का फोन आया और उसने कोटेदार से गोरखपुर आने की बात कहा. कोटेदार गोरखपुर गया तो वहां कलेक्ट्रेट कचहरी के बगल एक फोटो कॉपी की दुकान पर पूर्ति निरीक्षक ने मैनेज करने के नाम पर 40,000 रुपये की मांग की. कोटेदार ने पैसा देने से मना कर दिया और पूर्ति निरीक्षक से फोन पर हुई सभी बातों का काल रिकार्डिंग की सीडी बनवाकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां कस्बे के एक कोटेदार ने पूर्ति निरीक्षक के ऊपर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सहजनवां को संबोधित ज्ञापन सौंपा।Body:बतादें की सहजनवां नगरपंचायत के वार्ड नं0 5 मु0सहबाजगंज के निवासी विनोद कुमार तिवारी पुत्र वृन्दावन तिवारी की सहबाजगंज में सरकारी गल्ले की दुकान है तहरीर के माध्यम से पीड़ित ने बताया कि 21- 2-2019 को उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा शाम करीब4-5 बजे औचक निरीक्षण किया गया जहाँ मौके पर मेरे गैर मौजूदगी में गोदाम की तलासी ली गई मौजूद गल्ले के यथा स्थिति बनाये रखने के उद्देश्य से गोदाम सील कर दिया गया था।Conclusion:पुनः पूर्ति निरीक्षक महोदय द्वारा फोन कर के मुझसे समस्त जानकारी प्राप्त करने के पश्चात पूर्ति निरीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय के साथ चौरी चौरा तहसील में कार्यकाल के समय किसी राशन के दुकानदार से स्वयं 52,00 रु लेने की बात फोन पर बताई गई फिर मैं सारे कागजात ई पास मसीन लेकर उपजिलाधिकारी महोदय के सामने पेश हुआ और गोदाम का ताला खोलने की बात कही उसी दौरान मेरे पास पूर्ति निरीक्षक रामनिरंजन का फोन आया और उन्होंने मुझे गोरखपुर आने की बात कही मैं गोरखपुर पहुँचा वहाँ कलेक्ट्रेट कचहरी के बगल एक फोटो कॉपी की दुकान पर उनसे मुलाकात हुई जहाँ उन्होंने मुझसे मैनेज करने के नाम पर 40,000 रु की मांग की जोकि मेरे द्वारा मना कर दिया गया पूर्ति निरीक्षक से फोन पर हुई समस्त वार्ता का मेरे पास काल रिकार्डिंग है जिसकी मैने सीडी भी बनवा रखी है।
इसी के संबंध में मैं आज तहसील समाधान दिवस के अवसर उपजिलाधिकारी महोदया को संबोधित ज्ञापन व रिकार्ड की हुई सीडी उनके सम्मुख प्रस्तुत करने आया हूं साथ ही महोदया से न्याय करने की अपील करता हूँ।

बाइट:- कोटेदार विनोद कुमार तिवारी(पीड़ित)

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.