ETV Bharat / state

यजमानों की कुशलता के लिए किन्नर समाज ने की छठ पूजा

गोरखपुर जिले में किन्नर समाज के लोगों ने अपने यजमानों की कुशलता के लिए छठ व्रत किया. इस दौरान समाज की मुखिया गाजे-बाजे के साथ सड़क पर लेटकर परिक्रमा करते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचीं.

छठ पर किन्नर समाज.
छठ पर किन्नर समाज.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 4:57 PM IST

गोरखपुरः छठ पूजा की पवित्रता और महत्ता को देखते हुए गोरखपुर के किन्नर समाज ने भी इस पूजा-पाठ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपने यजमानों की कुशलता और समृद्धि के लिए इस दौरान अस्ताचलगामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया. इस दौरान वह अपने निवास स्थान से छठ घाट तक सड़क पर लेटते हुए पहुंचे. उनके इस कार्यक्रम के दौरान किन्नर समाज के बाकी सदस्य और आम लोग भी शामिल थे. इस दौरान गीत-संगीत का माहौल बन पड़ा था. छठ महापर्व को मनाने के लिए इनका उत्साह देखने लायक था.

छठ पर किन्नर समाज.

13 वर्षों से लगातार कर रहीं छठ व्रत
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर किरन बाबा उर्फ नंदगिरी के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ. उनके आवास पर बाकायदे छठ मैया के गीत गाए गए और लकड़ी के चूल्हे पर छठ मैया को चढ़ाए जाने वाला पकवान भी बनाया गया. वह पिछले 13 वर्षों से अपने यजमानों की सलामती के लिए यह व्रत करती आ रही हैं.

कोरोना से निजात की कामना
अर्घ्य देने के लिए वह अपने आवास से टीचर कॉलोनी, शिव मंदिर, पीपीगंज चौराहा, दुर्गा मंदिर होते हुए साहबगंज घाट पर लेटती हुई पहुंची. शाम को जहां उन्होंने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं सुबह के समय उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरी दुनिया में फैली कोरोना की महामारी को भी खत्म हो जाने की ईश्वर से प्रार्थना किया. इस दौरान उन्होंने लोगों में छठ मैया का प्रसाद भी वितरित किया.

भंडारा और अखंड ज्योति पाठ का आयोजन
छठ के इस महापर्व पर किरन देवी ने भंडारे का भी आयोजन किया. साथ ही अखंड ज्योति का पाठ करके लोगों की सुख समृद्धि की कामना भी की. उनके भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और इनके आयोजन के साक्षी और सहयोगी भी बने. किन्नर समाज द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम लोगों को बहुत ही पसंद आता है. यह समाज के लोगों में धार्मिक भावना को भी भर देता है.

गोरखपुरः छठ पूजा की पवित्रता और महत्ता को देखते हुए गोरखपुर के किन्नर समाज ने भी इस पूजा-पाठ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपने यजमानों की कुशलता और समृद्धि के लिए इस दौरान अस्ताचलगामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया. इस दौरान वह अपने निवास स्थान से छठ घाट तक सड़क पर लेटते हुए पहुंचे. उनके इस कार्यक्रम के दौरान किन्नर समाज के बाकी सदस्य और आम लोग भी शामिल थे. इस दौरान गीत-संगीत का माहौल बन पड़ा था. छठ महापर्व को मनाने के लिए इनका उत्साह देखने लायक था.

छठ पर किन्नर समाज.

13 वर्षों से लगातार कर रहीं छठ व्रत
किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर किरन बाबा उर्फ नंदगिरी के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ. उनके आवास पर बाकायदे छठ मैया के गीत गाए गए और लकड़ी के चूल्हे पर छठ मैया को चढ़ाए जाने वाला पकवान भी बनाया गया. वह पिछले 13 वर्षों से अपने यजमानों की सलामती के लिए यह व्रत करती आ रही हैं.

कोरोना से निजात की कामना
अर्घ्य देने के लिए वह अपने आवास से टीचर कॉलोनी, शिव मंदिर, पीपीगंज चौराहा, दुर्गा मंदिर होते हुए साहबगंज घाट पर लेटती हुई पहुंची. शाम को जहां उन्होंने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं सुबह के समय उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरी दुनिया में फैली कोरोना की महामारी को भी खत्म हो जाने की ईश्वर से प्रार्थना किया. इस दौरान उन्होंने लोगों में छठ मैया का प्रसाद भी वितरित किया.

भंडारा और अखंड ज्योति पाठ का आयोजन
छठ के इस महापर्व पर किरन देवी ने भंडारे का भी आयोजन किया. साथ ही अखंड ज्योति का पाठ करके लोगों की सुख समृद्धि की कामना भी की. उनके भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और इनके आयोजन के साक्षी और सहयोगी भी बने. किन्नर समाज द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम लोगों को बहुत ही पसंद आता है. यह समाज के लोगों में धार्मिक भावना को भी भर देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.