गोरखपुरः 4 जुलाई यानी मंगलवार से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने की शुरुआत होते ही भगवान भोलेनाथ के भक्तों में एक अजीब सा उत्साह देखने को मिलता है, जिसका बड़ा माध्यम कांवड़ यात्रा बनती है. कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपनी वेशभूषा और पहनावे को बहुत महत्व देते हैं. मौजूदा दौर में श्रद्धालुओं ने इसे फैशन से जोड़ लिया है. वहीं, इस यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार भी काफी चौकन्ना रहती है. पूर्वांचल के गोरखपुर-बस्ती आदि क्षेत्रों से निकलने वाली यात्रा जो देवघर झारखंड, हरिद्वार, मेरठ और अन्य प्रमुख शिव मंदिरों के लिए प्रस्थान करती है, उस रूट पर प्रशासन की कड़ी नजर रहती है. गोरखपुर में तो इस कांवड़ यात्रा के लिए भगवा और गेरुआ वस्त्रों की बिक्री और खरीद काफी जोरों पर है. यह बजार फैशन को ट्रेंड करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तस्वीर और बुलडोजर के साथ टीशर्ट बाजार में उपलब्ध है तो महाकाल कुर्ता की बिक्री में व्यापारी पूरे मन से जुटे हैं.
इस बार सावन माह बेहद खास हो गया है. करीब दो माह का यह महीना हो गया है. इसमें बाबा बैजनाथ धाम, देवघर से लेकर प्रदेश के विभिन्न प्रमुख मंदिरों के लिए निकलने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए, गोरखपुर में भगवा कपड़े और विभिन्न आकृतियों से बनी हुई टी-शर्ट से बाजार गुलजार है. आम दिनों में 25 हजार मीटर बिकने वाले भगवा कपड़े की डिमांड लाखों मीटर में हो गई है तो वहीं शिव- पार्वती से लेकर विभिन्न मंदिरों की आकृतियों के भी टीशर्ट की भी डिमांड खूब चढ़ी है.
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत की जा रही है. सोमवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इसके साफ संकेत दिए हैं और तैयारियों को भी पुख्ता करने का निर्देश दिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इसको लेकर काशी, सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर में बैठक कर सुरक्षा के इंतजाम को परखा गया है. अभी बकरीद के लिए भी सभी धर्म गुरुओं का पूरा सहयोग मिला है. यह पर्व भी बिना किसी उत्पात के पूर्ण होगा ऐसी उम्मीद है.
इस पर्व को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है. उनकी दुकान भगवा-गेरुआ रंग की कपड़े से पूरी भरी पड़ी है. दुकान खोलने और बंद करने का समय भी इनका बदल गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांवरियों की डिमांड के अनुसार इन्हें दुकान का समय संचालित करना पड़ रहा है. दुकानदारों ने कहा कि भगवा की डिमांड खूब है, लेकिन योगी बाबा के साथ बुलडोजर की टीशर्ट कांवरियों को खूब पसंद आ रही है. परंपरागत रूप से महाकाल कुर्ता, भगवान भोलेनाथ से सजी टी शर्ट यह सब कांवरियों को पसंद आता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला है उन्होंने भी अपने कपड़े और उत्साह को दर्शाने वाली पेंटिंग से भरी टी-शर्ट को खूब पसंद कर रहे हैं.
पढ़ेंः सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, जनता दरबार में फरियादियों की सुनी समस्याएं