गोरखपुर: गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर पहली बार आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने फ्रांस को 3-2 से करारी शिकस्त दी. काफी रोमांचक रहे इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे.
बता दें कि गोरखपुर में पहली बार किसी खेल का अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही इस दौरान दर्शकों में मैच को लेकर जमकर उत्साह देखा गया.बीते 28 जनवरी को हॉकी का यह मैदान खेल के लिए समर्पित किया गया. साथ ही यहां पर हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय मैच हो जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
खेल की शुरुआत में फ्रांस की टीम काफी सक्रिय रही जिसका नतीजा था कि पहला गोल फ्रांस की तरफ से हुआ लेकिन, थोड़ी देर बाद ही भारत ने हिसाब चुकता कर दिया. साथ हीर फर्स्ट हाफ से पहले उसने फ्रांस पर दूसरा गोल दागकर 2-1 की बढ़त भी बना ली. मैच खत्म होने तक भारत ने 3-2 की बढ़त बना ली और विजयी हुई.
मैच खत्म होने के बाद सीएम योगी ने विजेता खिलाड़ियों के बीच जाकर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया.