ETV Bharat / state

45 लाख रुपये कीमत की गांजा व चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में जीआरपी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 45 लाख रुपये कीमत की गांजा और चरस बरामद किए गए हैं.

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:51 PM IST

गिरफ्तार गांजा तस्कर.
गिरफ्तार गांजा तस्कर.

गोरखपुर: जिले में जीआरपी पुलिस को मंगलवार देर रात को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने 45 लाख रुपये कीमत की गांजा और चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.


गोरखपुर जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में चरस और गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. दोनों तस्कर रेलने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन की कोच नंबर तीन में बैठे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग की गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया. जब तलाशी ली गई, तो दोनों के पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

बिहार के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर बिहार प्रदेश के पटना जिले के रहने वाले हैं. आरोपी अमरजीत कुमार थाना फतवा दरियापुर गांव का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी पप्पू राय नदी थाना के गदोचक कृपाल टोला हथवा का निवासी है.

गोरखपुर: जिले में जीआरपी पुलिस को मंगलवार देर रात को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने 45 लाख रुपये कीमत की गांजा और चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.


गोरखपुर जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में चरस और गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. दोनों तस्कर रेलने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन की कोच नंबर तीन में बैठे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सघन चेकिंग की गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया. जब तलाशी ली गई, तो दोनों के पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

बिहार के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर बिहार प्रदेश के पटना जिले के रहने वाले हैं. आरोपी अमरजीत कुमार थाना फतवा दरियापुर गांव का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी पप्पू राय नदी थाना के गदोचक कृपाल टोला हथवा का निवासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.