ETV Bharat / state

गोरखपुरः शराबियों पर कसेगा शिकंजा, मॉडल शॉप पर पुलिस ने की छापेमारी - मॉडल शॉप पर छापेमारी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शासन के निर्देश के बाद क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ मॉडल शॉप में छापेमारी कर मैनेजर को सख्त निर्देश दिए. पुलिस की मानें तो यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

पुलिस का शराबियों पर शिकंजा.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:56 PM IST

गोरखपुर: शासन के निर्देश पर पुलिस ने मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. अलग-अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में खुद एसएसपी अपनी टीम के साथ मॉडल शॉपों पर छापमारी की. तकरीबन रात आठ बजे से रात 10 बीजे तक ये अभियान चलाया गया.

जानकारी देते सीओ प्रवीण कुमार सिंह.

पुलिस ने कसा शराबियों पर शिकंजा-

  • शासन के निर्देश के बाद गोरखपुर में मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • मॉडल शॉपों पर पुलिस बल चेकिंग करता नजर आया.
  • असुरन चौक की पुलिस, कौवा बाग पुलिस ने सबसे पहले बसारतपुर स्थित मॉडल शॉप में छापेमारी की.
  • इस दौरान सभी लोगों की तलाशी ली गई.
  • मॉडल शाप के मैनेजर को सख्त निर्देश भी दिए गए.

गोरखपुर: शासन के निर्देश पर पुलिस ने मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. अलग-अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में खुद एसएसपी अपनी टीम के साथ मॉडल शॉपों पर छापमारी की. तकरीबन रात आठ बजे से रात 10 बीजे तक ये अभियान चलाया गया.

जानकारी देते सीओ प्रवीण कुमार सिंह.

पुलिस ने कसा शराबियों पर शिकंजा-

  • शासन के निर्देश के बाद गोरखपुर में मॉडल शॉपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • मॉडल शॉपों पर पुलिस बल चेकिंग करता नजर आया.
  • असुरन चौक की पुलिस, कौवा बाग पुलिस ने सबसे पहले बसारतपुर स्थित मॉडल शॉप में छापेमारी की.
  • इस दौरान सभी लोगों की तलाशी ली गई.
  • मॉडल शाप के मैनेजर को सख्त निर्देश भी दिए गए.
Intro:गोरखपुर..शासन के बाद चला पुलिस का शिकंजा, पुलिस का लाइव छापेमारी, दर्जनों शराबियों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा, जी हां गोरखपुर में आज अलग अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में और खुद जिले के कप्तान अपने टीम के साथ शराबियों पर शिकंजा कसने सड़को पर नजर आए, तकरीबन 8 बजे से लेकर रात 10 बीके तक ये अभियान चलाया गया ।Body:शासन के निर्देश के बाद गोरखपुर में सघन चेकिंग अभियान शराब पीने वालों को लेकर चलाया गया, जहां एक तरफ शराब को लेकर के जिले के कप्तान अपनी टीम के साथ निकले वहीं अलग-अलग क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी अपने टीम के साथ सड़कों पर नजर आए, मॉडल्स शॉप देशी शराब के भट्टो पर पुलिस नजर आएं, इसी क्रम में गोरखनाथ सीओ के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस, असुरन चौक की पुलिस, कौवा बाग पुलिस और हलके के साथ अपाची के साथ तमाम पुलिस फोर्स के साथ सबसे पहले बसारतपुर स्थित मॉडल शॉप में छापेमारी की गई, जिसमें सभी लोगों की जमा तलाशी ली गई, और मॉडल शाप के मैनेजर को सख्त निर्देश भी दिए गए ।

उसके बाद यह काफिला कौवा बाग चौकी के बगल में देसी शराब के भट्टे पर पहुंचा, जहां पर जैसे ही पुलिस की गाड़ी रुकी रोड पर शराब पी रहे शराबियों में अफरा-तफरी मच गई, और सभी इधर-उधर भागने लगे लेकिन चारों तरफ से पुलिस ने सभी शराबियों को घेर लिया, और एक जगह फर्श पर बैठा दिया, बाकी अंदर जाने पर सभी लोगों की तलाशी लेकर बारी-बारी बाहर भेजकर सभी को एक जगह बैठाया गया, और उन्हें पिकअप में लाद कर थाने ले जाया गया, जहां पर आवश्यक कार्यवाही कर उनका चालान कर उन्हें छोड़ दिया जाएगा, पुलिस की मानें तो यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी ।Conclusion:
आज एक साथ सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकरियो के साथ थाने की फोर्स सड़को पर उतर कर शराबियों पर नकेल कसने की कवायत की, और जो सड़को पर पीते मिला उसे धर दबोचा गया, इस कार्यवाही को देख आम जनता पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहे थे, वही पुलिस की माने तो इस तरह की कार्यवाही लागातर चलती रहेगी ।

बाईट - प्रवीण कुमार सिंह (सीओ गोरखनाथ)

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.