गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले के सभी आला अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. इस दौरान उन्होंने कई जगहों का जिक्र करते हुए नाराजगी जताई, जहां परिस्थितियां बद से बदतर हैं. सांसद ने बाढ़ की चल रही तैयारियों की जानकारी अपने प्रतिनिधियों से लेने के बाद सिंचाई विभाग के अभियंताओं की क्लास ली.
उन्होंने बाढ़ नियंत्रण अधिशासी अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और मनीराम से लेकर हावर्ड बंधा, नौसढ़ से लेकर लहसडी बांध पर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी अधिशासी अभियंताओं से मांगा. रवि किशन के साथ सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह और 10 अधिशासी अभियंताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ एक दूसरे से बात की. इस दौरान बचाव और अनुरक्षण कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई.
रवि किशन ने अभियंताओं को तत्काल कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है, जिससे बाढ़ जैसी आपदा से निपटा जा सके. उन्होंने अभियंताओं से कहा कि किसी भी प्रकार की चूक माफ नहीं की जाएगी. तत्काल प्रभाव से कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण कर लिया जाए. जो जरूरत हो, उससे उन्हें अधिकारी अवगत कराएं, जिससे वह शासन और मंत्री से बात कर सकें, लेकिन कोताही नहीं बरतनी है.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से केके राय अधीक्षण अभियंता, वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, रूपेश कुमार खरे अधिशासी अभियंता, यस. वी. सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप, वीके वर्मा सिंचाई अभियंता, गौरव सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप और सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, पवन दुबे पीआरओ सांसद मौजूद रहे, जिन्हें रवि किशन ने आगाह किया कि गोरखपुर की जनता को जल प्रलय का सामान न करना पड़े. इसकी चिंता हर हाल में विभागीय अधिकारियों को करना होगा.