ETV Bharat / state

STF की जांच में फर्जी निकली शिक्षिका, बर्खास्तगी तय - primary school rampur bujurg gorakhpur

एसटीएफ (STF) की जांच में प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग (primary school rampur bujurg gorakhpur) की शिक्षिका फर्जी निकली. ऐसे में उसकी बर्खास्तगी तय है.

Etv Bharat
शाहपुर थाना
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:35 PM IST

गोरखपुर: परिषदीय स्कूल में 12 वर्षों से कार्यरत शिक्षिका एसटीएफ की जांच ( STF investigation gorakhpur) में फर्जी निकली. एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. विभाग की ओर से शिक्षिका की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिले के भटहट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग (primary school rampur bujurg gorakhpur) में कार्यरत सहायक अध्यापक ममता कुमारी के खिलाफ एसटीएफ को फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने की शिकायत मिली थी. शुक्रवार को एटीएस की जांच के दौरान शिक्षिका की ओर से इस्तेमाल किए गए शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले.

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब तक फर्जी दस्तावेजों के सहारे जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 86 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, जबकि 84 शिक्षकों पर जिले के अलग-अलग थानों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. इन शिक्षकों ने दशकों तक फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर 39 करोड़ 93 लाख 45 हजार 433 रुपए वेतन के रूप में लिए. बीएसए आरके सिंह ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे कार्यरत शिक्षिका की जांच रिपोर्ट एसटीएफ की ओर से विभाग को मिली है. शिक्षिका को बर्खास्त किया जाएगा. इसके लिए कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के खिलाफ STF सख्त, खुफिया विभाग संग जारी है पड़ताल

गोरखपुर: परिषदीय स्कूल में 12 वर्षों से कार्यरत शिक्षिका एसटीएफ की जांच ( STF investigation gorakhpur) में फर्जी निकली. एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. विभाग की ओर से शिक्षिका की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिले के भटहट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग (primary school rampur bujurg gorakhpur) में कार्यरत सहायक अध्यापक ममता कुमारी के खिलाफ एसटीएफ को फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने की शिकायत मिली थी. शुक्रवार को एटीएस की जांच के दौरान शिक्षिका की ओर से इस्तेमाल किए गए शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले.

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब तक फर्जी दस्तावेजों के सहारे जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 86 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, जबकि 84 शिक्षकों पर जिले के अलग-अलग थानों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. इन शिक्षकों ने दशकों तक फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर 39 करोड़ 93 लाख 45 हजार 433 रुपए वेतन के रूप में लिए. बीएसए आरके सिंह ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे कार्यरत शिक्षिका की जांच रिपोर्ट एसटीएफ की ओर से विभाग को मिली है. शिक्षिका को बर्खास्त किया जाएगा. इसके लिए कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के खिलाफ STF सख्त, खुफिया विभाग संग जारी है पड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.