ETV Bharat / state

PM की योजनाओं को जमीन पर उतार रहा विभाग: उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान - उद्यान मंत्री श्री राम चौहान

प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने दावा किया कि खेती-किसानी और फल संरक्षण से लेकर सब्जियों के उत्पादन में उद्यान विभाग अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को उद्यान विभाग जमीन पर उतार रहा है.

उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 2:58 PM IST

गोरखपुरः प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान गोरखपुर दौरे पर थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना गांव के गरीब किसान तक पहुंचे, इसके लिए वह हर संभव कोशिश करते रहेंगे. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ी परियोजनाओं को विभाग पूरी गतिशीलता के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है. हमारी सरकार लोगों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे गांव में बैठा हुआ आदमी और किसान लाभान्वित हो सकें.

जानकारी देते उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान.

ये भी पढ़ें:- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बताया डकैत, जानिए क्यों

श्रीराम चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकले श्रीराम चौहान केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी राज्यमंत्री रहे हैं तो चार बार विधानसभा का सदस्य रहते हुए पहली बार राज्य में भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं. वह संघ और बीजेपी को भली-भांति समझते हैं. बूथ से लेकर प्रदेश और केंद्र की कमेटियों का चुनाव पार्टी के संविधान के अनुसार होता है, लेकिन मौजूदा दौर में कोशिश है कि पार्टी युवाओं को आगे लाकर उनसे बेहतर कार्य ले और वरिष्ठ लोगों को मार्गदर्शक मंडल की भूमिका निभाने दें.

श्रीराम चौहान देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की जो भी योजनाएं देवरिया जनपद में संचालित हैं, उसकी समीक्षा जिले में दो दिन रहकर किया हूं. एक बड़े गांव में चौपाल लगाकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कमियों और जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

गोरखपुरः प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान गोरखपुर दौरे पर थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना गांव के गरीब किसान तक पहुंचे, इसके लिए वह हर संभव कोशिश करते रहेंगे. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ी परियोजनाओं को विभाग पूरी गतिशीलता के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है. हमारी सरकार लोगों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे गांव में बैठा हुआ आदमी और किसान लाभान्वित हो सकें.

जानकारी देते उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान.

ये भी पढ़ें:- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बताया डकैत, जानिए क्यों

श्रीराम चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकले श्रीराम चौहान केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी राज्यमंत्री रहे हैं तो चार बार विधानसभा का सदस्य रहते हुए पहली बार राज्य में भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं. वह संघ और बीजेपी को भली-भांति समझते हैं. बूथ से लेकर प्रदेश और केंद्र की कमेटियों का चुनाव पार्टी के संविधान के अनुसार होता है, लेकिन मौजूदा दौर में कोशिश है कि पार्टी युवाओं को आगे लाकर उनसे बेहतर कार्य ले और वरिष्ठ लोगों को मार्गदर्शक मंडल की भूमिका निभाने दें.

श्रीराम चौहान देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की जो भी योजनाएं देवरिया जनपद में संचालित हैं, उसकी समीक्षा जिले में दो दिन रहकर किया हूं. एक बड़े गांव में चौपाल लगाकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कमियों और जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

Intro:गोरखपुर। प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री श्री राम चौहान ने दावा किया है कि खेती-किसानी और फल संरक्षण से लेकर सब्जियों के उत्पादन में उद्यान विभाग अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। इसके साथ ही किसानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ी परियोजनाओं को भी विभाग पूरी गतिशीलता के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है। वह ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रजातियों के फल-फूल और पौधों को सृजित करने और उनको खेती- किसानी और बागवानी के माध्यम से विस्तार देने कि विभाग की जो योजना है उसे धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिससे गांव में बैठा हुआ आम आदमी और किसान भी लाभान्वित हो सके और उसके आय का मार्ग मजबूत कर सके।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच


Body:श्रीराम चौहान यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकले श्रीराम चौहान केंद्र की अटल बिहारी वाजपेई सरकार में भी राज्य मंत्री रहे हैं तो 4 बार विधानसभा का सदस्य रहते हुए पहली बार राज्य में भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं। वह संघ और बीजेपी को भली-भांति समझते हैं। इसलिए बीजेपी के मौजूदा समय में चल रहे संगठनात्मक चुनाव पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए बराबर एक्सरसाइज होता रहा है। बूथ से लेकर प्रदेश और केंद्र की कमेटियों का चुनाव पार्टी के संविधान के अनुसार होता है। लेकिन मौजूदा दौर में कोशिश है की पार्टी युवाओं को आगे लाकर उनसे बेहतर कार्य ले और वरिष्ठ लोगों को मार्गदर्शक मंडल की भूमिका निभाने दे। उन्होंने कहा कि पार्टी में विश्वास करके बाहर से आए हुए लोगों को भी दायित्वों से नवाजा जाएगा जिससे वह भी पूरे मनोयोग के साथ काम करें।

इंटरवियू--श्रीराम चौहान, उद्यान मंत्री, यूपी


Conclusion:श्रीराम चौहान देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं। प्रभारी मंत्री होने की वजह से जिले में चल रही योजनाओं की निगरानी और प्रगति उनके हवाले हैं। इस विषय पर भी उन्होंने कहा कि केंद्र प्रदेश की जो भी योजनाएं देवरिया जनपद में संचालित है उसकी समीक्षा जिले में 2 दिन रह कर किया हूं। एक बड़े गांव में चौपाल लगाकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कमियों और जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा सरकार की हर योजना जो चालू है गांव गरीब किसान तक पहुंचे इसके लिए वह हर संभव कोशिश करते रहेंगे।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.