गोरखपुर: मौसम के बदले मिजाज का असर जिले में दिखाई देने लगा है. ठंडी हवा के साथ मौसम ने दस्तक दी और गुरुवार की रात से धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत हुई. शुक्रवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही. इससे जनजीवन प्रभावित रहा.
ठंडी हवा के साथ बारिश की दस्तक
- जिले में मौसम के बदलाव की वजह उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का बना होना है.
- राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र का सहयोग मिल रहा है.
- पछुआ हवाएं, पूर्वी उत्तर प्रदेश का तापमान गिरा रही हैं. उसके साथ नमी बादलों की वजह बन रही है.
- जिले में गुरुवार की शाम तक आसमान में बादल पूरी तरह छा गए.
- शुक्रवार की सुबह में धीमी बारिश के साथ ठंड ने लोगों को बारिश का एहसास करा दिया.
- बारिश के साथ ठंड का असर स्कूलजाने वाले बच्चों और नौकरी पेशे वाले लोगों पर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल ने सीएम योगी से की मुलाकातम
कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना
- स्कूल जाने के लिए बच्चों को छाता लेकर जाना जहां मजबूरी बनी, वहीं ऑफिस निकलने वालों को भी इस बारिश से परेशान होना पड़ा.
- ठंड के मौसम में हो रही बारिश ने लोगों में ठिठुरन बढ़ा दी है.
- पूर्वानुमान के मुताबिक 15 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है.
- इस बारिश की वजह से ठंडी पछुआ हवाएं प्रभावी हो जाएंगी और ठंड को अधिक बढ़ा देंगी.
- मौसम बिगड़ने के अंदाज को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
- बिगड़ते मौसम का असर खेती किसानी पर भी पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः सैंड आर्ट में दिखी देश के ज्वलंत मुद्दों की झलक