ETV Bharat / state

जनता के धन को लूटने के लिए बना गठबंधन: दिनेश लाल यादव

गोरखपुर में दिनेश लाल यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को लूटने के लिए गठबंधन बनाया गया है.

दिनेश लाल यादव ने विपक्ष पर बोला हमला.
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:01 AM IST

गोरखपुर: दिनेश लाल यादव ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान निरहुआ ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला. दिनेश लाल यादव ने लोगों का अभिवादन करने के बाद भोजपुरी में अपने भाषण की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने मंच से ही पड़ोसी देश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला.

दिनेश लाल यादव ने विपक्ष पर बोला हमला.

क्या बोले दिनेश लाल यादव

  • कुछ लोग देश की विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने में लगे हैं.
  • पड़ोसी देश भी भारत के प्रधानमंत्री को दोबारा प्रधानमंत्री बनने देना नहीं चाहता है.
  • इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बनें, यह बात हमारी समझ में नहीं आई.
  • हम पाकिस्तान को पहले ही समझा दिए थे. हमने कहा पहले जो किया वो किया, अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है. अब कोई भी मनमानी नहीं चलेगी.
  • अबकी जंग छिड़ी तो चेहरे का खोल बदल देंगे, इतिहास की क्या औकात है पूरा भूगोल बदल देंगे.

गठबंधन पर निरहुआ का हमला

  • प्रधानमंत्री जी जब कुर्सी पर बैठे तब कह दिया कि न लूटेंगे न लूटने देंगे. उसी दिन से लोग परेशान हैं.
  • गठबंधन परेशान है क्योंकि प्रधानमंत्री पूरा पैसा जनता में लगा रहे हैं, वो जनता के धन को कैसे लूटेंगे.
  • गठबंधन बनाकर लोग तैयारी किए हैं, पहले ईमानदार प्रधानमंत्री को रोकने के बाद आपस में बंदरबाट करेंगे.

गोरखपुर: दिनेश लाल यादव ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान निरहुआ ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला. दिनेश लाल यादव ने लोगों का अभिवादन करने के बाद भोजपुरी में अपने भाषण की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने मंच से ही पड़ोसी देश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला.

दिनेश लाल यादव ने विपक्ष पर बोला हमला.

क्या बोले दिनेश लाल यादव

  • कुछ लोग देश की विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने में लगे हैं.
  • पड़ोसी देश भी भारत के प्रधानमंत्री को दोबारा प्रधानमंत्री बनने देना नहीं चाहता है.
  • इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बनें, यह बात हमारी समझ में नहीं आई.
  • हम पाकिस्तान को पहले ही समझा दिए थे. हमने कहा पहले जो किया वो किया, अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है. अब कोई भी मनमानी नहीं चलेगी.
  • अबकी जंग छिड़ी तो चेहरे का खोल बदल देंगे, इतिहास की क्या औकात है पूरा भूगोल बदल देंगे.

गठबंधन पर निरहुआ का हमला

  • प्रधानमंत्री जी जब कुर्सी पर बैठे तब कह दिया कि न लूटेंगे न लूटने देंगे. उसी दिन से लोग परेशान हैं.
  • गठबंधन परेशान है क्योंकि प्रधानमंत्री पूरा पैसा जनता में लगा रहे हैं, वो जनता के धन को कैसे लूटेंगे.
  • गठबंधन बनाकर लोग तैयारी किए हैं, पहले ईमानदार प्रधानमंत्री को रोकने के बाद आपस में बंदरबाट करेंगे.
Intro:चौरा चौरा। लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंचने को है ।सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगी हुई हैं । बीजेपी की अगर बात करें तो यूपी की सबसे महत्वपूर्ण सीट सीएम योगी आदित्यनाथ जिले गोरखपुर की है।लोकसभा 64 सीट जो योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट है के प्रत्याशी भोजपुरी सिनेमा के महानायक रवि किशन शुक्ल है।रवि किशन शुक्ल के पक्ष में जनता से वोट करने अपील के लिए खोराबार के मोतीराम में एक नुक्कड़ सभा मे पहुंचे आजमगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला साथ ही पड़ोसी देश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला और अपने मंच से हमला बोला निरहुआ ने मंच सबका स्वागत करने के बाद अनुमति लिये क्या मैं भोजपुरी में बोल सकता हूँ जनता ने कहा हा।निरहुआ ने कहा रउआ लोगन के प्रणाम करत बानी
Body:
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि पहली बार फिल्मों की शुरुआत मैंने गोरखपुर से ही कि थी।पूज्यनीय महाराज जी के आशीर्वाद से मेरी फिल्म की शुरुआत यही गोरखपुर से ही हुई थी।महाराज जी जब हमसे 2019 में मिले।मुंबई में मुझे और मेरे बड़े भैया रवि किशन को मुंबई गौरव का पुरस्कार दिया जा रहा था।उसी मंच पर योगी महाराज जी मिले और कहे कि भोजपुरी फ़िल्म में जो आप लोगों को जो करना था वह कर लिए जितना अन्याय के खिलाफ लड़ना था लड़ लिए।अब आपको जनता की सेवा सही में करना है।रवि किशन भैया मुझको लाए।मैंने सोचा जब वही काम भोजपुरी सिनेमा में करना है और जनता की सेवा में भी वही करना है तो मैंने कहा ठीक है ।निरहुआ ने आगे बैठी जनता से पूछते हुए कहा कि आपको पता है अगर कोई हमारे देश के खिलाफ आवाज उठता है तो उसको कहा तक दौड़ा कर मारता हूँ ।आज फिर कुछ लोग देश के विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने में लगे है।पड़ोसी देश भी भारत के प्रधानमंत्री को दुबारा प्रधानमंत्री बनने देना नही चाहता है।यह बात हम लोगो के समझ मे आ गई है।
Conclusion:
आगे कहा कि हमारे बड़े भैया अखिलेश यादव जी चाहते है कि इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बने ।जनता से निरहुआ ने कहा कि यह बात हमारे समझ मे नही आई हम पाकिस्तान को पहले ही समझा दिए थे।हमने कहा पहले जो किया वो किया अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है।अब कोई भी मनमानी नही चलेगी।अगर अब यदि कोई गलत कदम उठाए तो अबकी जंग छिड़ी तो चेहरे का खोल बदल देंगे ।इतिहास की क्या अवकात है पूरा भूगोल बदल देंगे।आगे कहा कि भाई बनकर देखोगे तो तुमको गले लगा लेंगे आँख उलटकर देखोगे तो इट से ईंट बजा देंगे।तुम्हारी आजादी हमसे एक दिन पहले 14 अगस्त को मिली थी ।कहा क्या सिखाते हो अपने बच्चों को ।तुम शिविर लगाकर चोर उच्चको लुच्चे को देखना हो तो आके देखो तुम हिंदुस्तान के बच्चों को।आगे कहा तुम रोक लो अपनी दुर्ग मंडली वरना दुरुष चला देंगे।और सैनिक हिंदुस्तान के तुमको नानी याद दिला देंगे।प्रधानमंत्री जी आदेश दे दिये पाकिस्तान की सीमा में घुस के मारो ये देश नही लूटने देंगे ये देश नही झुकने देंगे ।घर मे घुस के मारेंगें तैयार है हम भारत के चौकीदार है ।आगे निरहुआ ने भी अपने को चौकीदार कहा हम आजमगढ़ के चौकीदार है गोरखपुर आये है हम क्यो आये है गोरखपुर के चौकीदार के लिए आये है।क्योंकि जब इस देश मे मजबूत सरकार बनेगी तो सब लोग मजबूत बनेंगे।

गठबंधन पर निरहुआ का हमला

नरेंद्र मोदी इस बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो जिस तरफ से विकास हो रहा है उसी तरह होगा
गठबंधन इस लिए बना की जब प्रधानमंत्री जी कुर्सी पर बैठे तब कह दिया कि न लूटब न लूटे देब अब उसी दिन से लोग परेशान है अब क्या होगा यह कैसे प्रधानमंत्री पूरा पैसा जनता में लगा रहे है ।तो हम कहा से जनता के धन को लूटेंग।गठबंधन बनाकर लोग तैयारी किये है पहले ईमानदारी वाले प्रधानमंत्री को रोकने के बाद आपस मे बंदर बात करेंगे थोड़ा आप ले लो थोड़ा आप ले लो।गठबंधन ने यदि ठान लिया है कि नरेंद्र मोदी जी को आने नही देंगे तो रवि किशन निरहुआ ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री जी को जाने नही देंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.