गोरखपुर: दिनेश लाल यादव ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान निरहुआ ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला. दिनेश लाल यादव ने लोगों का अभिवादन करने के बाद भोजपुरी में अपने भाषण की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने मंच से ही पड़ोसी देश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला.
क्या बोले दिनेश लाल यादव
- कुछ लोग देश की विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने में लगे हैं.
- पड़ोसी देश भी भारत के प्रधानमंत्री को दोबारा प्रधानमंत्री बनने देना नहीं चाहता है.
- इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बनें, यह बात हमारी समझ में नहीं आई.
- हम पाकिस्तान को पहले ही समझा दिए थे. हमने कहा पहले जो किया वो किया, अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है. अब कोई भी मनमानी नहीं चलेगी.
- अबकी जंग छिड़ी तो चेहरे का खोल बदल देंगे, इतिहास की क्या औकात है पूरा भूगोल बदल देंगे.
गठबंधन पर निरहुआ का हमला
- प्रधानमंत्री जी जब कुर्सी पर बैठे तब कह दिया कि न लूटेंगे न लूटने देंगे. उसी दिन से लोग परेशान हैं.
- गठबंधन परेशान है क्योंकि प्रधानमंत्री पूरा पैसा जनता में लगा रहे हैं, वो जनता के धन को कैसे लूटेंगे.
- गठबंधन बनाकर लोग तैयारी किए हैं, पहले ईमानदार प्रधानमंत्री को रोकने के बाद आपस में बंदरबाट करेंगे.