ETV Bharat / state

गोरखपुर: हाईवे पर बारिश में भीगता रहा शव, घंटों बाद पहुंची पुलिस - गोरखपुर में घंटों भीगता रहा शव

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हाईवे पर एक बुजुर्ग का शव बारिश में भीगता रहा. वहीं घंटों बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश की.

बारिश में घंटों भीगती रही लाश.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:16 AM IST

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में एक वृद्ध का शव गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर घंटों तक पड़ा रहा, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को देने की जहमत नहीं उठाई. आस-पास की दुकानों पर आवागमन होने के बावजूद घंटों तक मानवता शर्मसार होती रही और शव बारिश में भीगता रहा.

बारिश में घंटों भीगती रहा शव.

हाईवे पर घंटों भीगता रहा शव

  • पूरा मामला गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र का है.
  • यहां गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर एक दुकान के सामने अज्ञात वृद्ध का शव घंटों बारिश में भीगता रहा.
  • इस बारे में किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी.
  • घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
  • शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को परिजनों को सौंप दिया.

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में एक वृद्ध का शव गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर घंटों तक पड़ा रहा, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को देने की जहमत नहीं उठाई. आस-पास की दुकानों पर आवागमन होने के बावजूद घंटों तक मानवता शर्मसार होती रही और शव बारिश में भीगता रहा.

बारिश में घंटों भीगती रहा शव.

हाईवे पर घंटों भीगता रहा शव

  • पूरा मामला गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र का है.
  • यहां गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर एक दुकान के सामने अज्ञात वृद्ध का शव घंटों बारिश में भीगता रहा.
  • इस बारे में किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी.
  • घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
  • शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को परिजनों को सौंप दिया.
Intro:गोरखपुर जनपद के गुलरिहा इलाके में एक वृद्ध का शव गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर स्थित भटहट कस्बे में घण्टों पड़ा रहा। लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को देने की जहमत नही उठाई. आसपढोस के दुकानों पर आवागमन होने के बाजूद घण्टों मानवता शर्मसार होती रही. रिमझिम बारिश में भीगती रही.Body:पिपराइच गोरखपुरः जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर स्थित भटहट कस्बे में एक ज्वलरी दूकान के सामने एक अज्ञात वृद्ध का शव घंटों रिमझिम बारिश में खुले आसमान के निचे भीगता रहा. शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप तो जरुर मच गया. लेकिन किसी ने पुलिस को सूचाना तक नही दिया. मीडिया कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहूंची. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. वही आटो रिक्सा चालकों से सूचाना पा कर परीजन मौके पर पहूंचे और शव को पहचान लिया. शव की सिनाख्त होने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव परीजनों को शौप दिया.Conclusion:महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अमवा निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश पुत्र सुधीर की पत्नी 18 वर्ष पहले छोड़ कर चली गई. तभी से उसका मानसिक संतुलन ठीक नही रहता था. बताया जाता है कि वह पागलों की तरह इधर उधर भटकता फिरता था. लोगों का कहना है कि बुधवार करीब दस बजे उसकी मौत हो गई. रिमझिम बारिश सुबह से हो रही थी. कस्बे में चहलपहल होने के साथ लोगों का आवागमन जारी रहा. इसके बावजूद भी किसी ने उसकी ओर ध्यान नही दिया करीब तीन बजे मीडिया कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया. लाश को लावारिस आटो रिक्सा चालकों ने लावारिस हालत में देख कर उसके परीजनों को सूचना दिया।
मृतक का भाई रमेश निषाद सूचाना पा कर मौके पर पहूंचे और पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई तो पुलिस ने लाश को मृतक के भाई को सौंप दिया। परीजन शव को लेकर चले गए।

रफिउल्लाह अन्सारी- 8318103823
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.