ETV Bharat / state

योगी सरकार के चार साल पर BJP की गोरखपुर में उत्सव की तैयारी - योगी सरकार

प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल 19 मार्च को पूरे हो रहे हैं. इस दौरान योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की हैं. इसके तहत 19 मार्च से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव जैसा माहौल दिया जाएगा. गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमेंद्र सिंह के अनुसार कार्यक्रमों का सिलसिला 19 मार्च से शुरू होगा.

योगी सरकार के चार साल.
योगी सरकार के चार साल.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 12:42 AM IST

गोरखपुरः योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर क्षेत्र के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर अभिनंदन उत्सव समारोह आयोजित होगा. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण और विकास पुस्तिका का विमोचन होगा. इसके अलावा दिव्यांग जनों को उपकरण, वृद्धा और विधवा पेंशन हेतु प्रमाण पत्र वितरित करने की योजना है. 20 मार्च को विधानसभा वार कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा. 21 मार्च को क्षेत्र के 149 ब्लॉकों के मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा. इस दिन नगरीय क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां बताने के लिए कार्यक्रम होंगे.

घर-घर दीप जलाने का अभियान

22 मार्च को विधानसभा वार मातृ शक्ति का अभिनंदन समारोह आयोजित करना है. 23 मार्च को जिला पंचायत के हर वार्ड में युवा सम्मेलन करने की तैयारी है. इसी तरह 24 मार्च को जिला केंद्र पर प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के जागरूकता के लिए कार्यक्रम होगें. 25 और 26 मार्च को जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य बाटेंगे.

गोरखपुर में उत्सव की विशेष तैयारी

क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है. इस वजह से महानगर में 19 मार्च को उत्सव के लिए विशेष तैयारी की गई हैं. सायंकाल सात बजे सभी परिवारों से चार मिट्टी के दिए जलाने का आग्रह किया गया है. इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की सहभागिता रहेगी. इसी तरह सायंकाल 6 बजे महानगर के सभी प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ होगा. सुबह सभी महापुरुषों के प्रतिमा स्थल और मुख्य चौराहों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. महापुरुषों के चित्रपर माल्यार्पण होगा और शाम को यह स्थल रोशनी से जगमगाएंगे.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र को दिया बृहद आकार, हर घर बिजली का सपना हुआ साकार

कार्यक्रम के लिए बीजेपी पदाधिकारी बनाये गए प्रभारी

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धमेंद्र सिंह ने प्रतिदिन के कार्यक्रम को जिले वार सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय कार्यक्रम प्रमुख बनाए गए हैं. इसी तरह 19 मार्च के कार्यक्रम के समन्वय के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्व जीतांशु सिंह आशु, 20 के लिए क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, 21 मार्च के लिए क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठे लाल निगम, 22 मार्च के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, 23 मार्च के लिए क्षेत्रीय मंत्री शिवनाथ चौधरी, 24 के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा और 25 और 26 मार्च के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है.

गोरखपुरः योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर क्षेत्र के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर अभिनंदन उत्सव समारोह आयोजित होगा. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण और विकास पुस्तिका का विमोचन होगा. इसके अलावा दिव्यांग जनों को उपकरण, वृद्धा और विधवा पेंशन हेतु प्रमाण पत्र वितरित करने की योजना है. 20 मार्च को विधानसभा वार कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा. 21 मार्च को क्षेत्र के 149 ब्लॉकों के मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा. इस दिन नगरीय क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां बताने के लिए कार्यक्रम होंगे.

घर-घर दीप जलाने का अभियान

22 मार्च को विधानसभा वार मातृ शक्ति का अभिनंदन समारोह आयोजित करना है. 23 मार्च को जिला पंचायत के हर वार्ड में युवा सम्मेलन करने की तैयारी है. इसी तरह 24 मार्च को जिला केंद्र पर प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के जागरूकता के लिए कार्यक्रम होगें. 25 और 26 मार्च को जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य बाटेंगे.

गोरखपुर में उत्सव की विशेष तैयारी

क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है. इस वजह से महानगर में 19 मार्च को उत्सव के लिए विशेष तैयारी की गई हैं. सायंकाल सात बजे सभी परिवारों से चार मिट्टी के दिए जलाने का आग्रह किया गया है. इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की सहभागिता रहेगी. इसी तरह सायंकाल 6 बजे महानगर के सभी प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ होगा. सुबह सभी महापुरुषों के प्रतिमा स्थल और मुख्य चौराहों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. महापुरुषों के चित्रपर माल्यार्पण होगा और शाम को यह स्थल रोशनी से जगमगाएंगे.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र को दिया बृहद आकार, हर घर बिजली का सपना हुआ साकार

कार्यक्रम के लिए बीजेपी पदाधिकारी बनाये गए प्रभारी

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धमेंद्र सिंह ने प्रतिदिन के कार्यक्रम को जिले वार सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय कार्यक्रम प्रमुख बनाए गए हैं. इसी तरह 19 मार्च के कार्यक्रम के समन्वय के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्व जीतांशु सिंह आशु, 20 के लिए क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, 21 मार्च के लिए क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठे लाल निगम, 22 मार्च के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, 23 मार्च के लिए क्षेत्रीय मंत्री शिवनाथ चौधरी, 24 के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा और 25 और 26 मार्च के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.