ETV Bharat / state

कोरोना से जंग हार गया सब इंस्पेक्टर, गृह जनपद में हुआ अंतिम संस्कार - sub inspector passed away in gorakhpur

गोरखपुर में तैनात मूलत: सिद्धार्थनगर जनपद निवासी सब इंस्पेक्टर बलराम त्रिपाठी की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई. 6 दिन पहले जांच में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. अस्पताल में उनका ऑक्सीजन लेवल मेंटेन नहीं हो रहा था.

सब इंस्पेक्टर बलराम त्रिपाठी की कोरोना से मौत
सब इंस्पेक्टर बलराम त्रिपाठी की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:41 PM IST

गोरखपुर: कोरोना की महामारी लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं. गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम त्रिपाठी ने कोरोना की वजह से गुरुवार को दम तोड़ दिया. दो दिन पहले ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें पैडलेगंज स्थित पैनेशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सिद्धार्थनगर के मूल निवासी थे बलराम त्रिपाठी
मूलत: सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ के निवासी बलराम त्रिपाठी पिछले 3 साल से गोरखपुर के कोतवाली सर्किल में तैनात रहे. 6 माह पहले वे बसंतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी बनाए गए थे. उनकी तबीयत करीब 6 दिन पहले बिगड़ी थी और जांच में कोरोना की पुष्टि भी हुई थी. इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल मेंटेन नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत गृह जनपद सिद्धार्थनगर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन

सीओ कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि बलराम त्रिपाठी काफी की जुझारू किस्म के पुलिस कर्मी थे. वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते थे. पुलिस की ड्यूटी के अलावा निजी लोगों की मदद के लिए भी वह तत्परता दिखाते थे, लेकिन भगवान ने उनके इस होनहार साथी को छीन लिया जो बेहद ही दुखदाई है.

गोरखपुर: कोरोना की महामारी लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं. गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम त्रिपाठी ने कोरोना की वजह से गुरुवार को दम तोड़ दिया. दो दिन पहले ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें पैडलेगंज स्थित पैनेशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सिद्धार्थनगर के मूल निवासी थे बलराम त्रिपाठी
मूलत: सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ के निवासी बलराम त्रिपाठी पिछले 3 साल से गोरखपुर के कोतवाली सर्किल में तैनात रहे. 6 माह पहले वे बसंतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी बनाए गए थे. उनकी तबीयत करीब 6 दिन पहले बिगड़ी थी और जांच में कोरोना की पुष्टि भी हुई थी. इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल मेंटेन नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत गृह जनपद सिद्धार्थनगर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का निधन

सीओ कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि बलराम त्रिपाठी काफी की जुझारू किस्म के पुलिस कर्मी थे. वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते थे. पुलिस की ड्यूटी के अलावा निजी लोगों की मदद के लिए भी वह तत्परता दिखाते थे, लेकिन भगवान ने उनके इस होनहार साथी को छीन लिया जो बेहद ही दुखदाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.