ETV Bharat / state

CM योगी के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतार, पुलिस और राजस्व से जुड़े मामलों की भरमार - janta darbar

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवासीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. यहां आज सोमवार को सीएम योगी ने जनता दरबार(Janta Darbar) लगाया. जनता दरबार में पहुंचे ज्यादातर मामले पुलिस की लापरवाही व जमीन विवाद को लेकर रहे.

सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:39 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन आज सोमवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित वृद्धा आश्रम में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक जनता दरबार लगाया. सीएम के जनता दरबार(Janta Darbar) में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. जनता दरबार में हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस की लापरवाही और जमीन विवाद से जुड़े मामलों की शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे.

सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी की बात सुनते उनसे प्रार्थना पत्र लेते और साथ खड़े कमिश्नर और डीएम को शिकायती पत्रों के निस्तारण पर तेजी बरतने का निर्देश भी देते रहते. यह सिलसिला योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार चला रहा है, लेकिन फरियादियों की समस्या कम होने का नाम नहीं लेती. रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने यहां भी दौरे के पहले दिन अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ और गोरखनाथ बाबा के समक्ष माथा टेका और फिर कुशीनगर की दो सभाओं को संबोधित करने निकल पड़े. देर शाम जब सीएम गोरखपुर लौटे तो उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों से बाढ़ और बचाव को लेकर किये गए उपायों और पीड़ितों को दिए जाने वाले मदद की भी समीक्षा की. गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन आज सुबह सीएम योगी ने बड़ी संख्या में दूरदराज से आए फरियादियों से वह मुलाकात की व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आदेश अधिकारियों को दिया. इसके बाद सीएम फरियादियों की समस्या सुनकर देवरिया के लिए निकल पड़े. सीएम योगी वहां भाटपाररानी में जनसभा में सम्मिलित होंगे. इसे दौरान सीएम महराजगंज भी जा सकते है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में शराब माफियाओं पर शिकंजा, योगी सरकार ने लिया फांसी का कठोर फैसला

सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते रहे जो शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन आज सोमवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित वृद्धा आश्रम में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक जनता दरबार लगाया. सीएम के जनता दरबार(Janta Darbar) में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. जनता दरबार में हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस की लापरवाही और जमीन विवाद से जुड़े मामलों की शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे.

सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी की बात सुनते उनसे प्रार्थना पत्र लेते और साथ खड़े कमिश्नर और डीएम को शिकायती पत्रों के निस्तारण पर तेजी बरतने का निर्देश भी देते रहते. यह सिलसिला योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार चला रहा है, लेकिन फरियादियों की समस्या कम होने का नाम नहीं लेती. रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने यहां भी दौरे के पहले दिन अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ और गोरखनाथ बाबा के समक्ष माथा टेका और फिर कुशीनगर की दो सभाओं को संबोधित करने निकल पड़े. देर शाम जब सीएम गोरखपुर लौटे तो उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों से बाढ़ और बचाव को लेकर किये गए उपायों और पीड़ितों को दिए जाने वाले मदद की भी समीक्षा की. गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन आज सुबह सीएम योगी ने बड़ी संख्या में दूरदराज से आए फरियादियों से वह मुलाकात की व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आदेश अधिकारियों को दिया. इसके बाद सीएम फरियादियों की समस्या सुनकर देवरिया के लिए निकल पड़े. सीएम योगी वहां भाटपाररानी में जनसभा में सम्मिलित होंगे. इसे दौरान सीएम महराजगंज भी जा सकते है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में शराब माफियाओं पर शिकंजा, योगी सरकार ने लिया फांसी का कठोर फैसला

सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते रहे जो शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.