ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नगर निगम के 358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर दिया दीपावली प्री-गिफ्ट - गोरखपुर का समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को 180 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्री-दीपावली गिफ्ट दिया. 38.32 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया. इसके अलावा करोड़ों रुपये के होने वाले नगर निगम के 358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट
सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 9:14 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को 180 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्री-दीपावली गिफ्ट दिया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि विकास परियोजनाओं गवाह हैं कि हमने गोरखपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के संकट के बावजूद जीवन भी बचाया और जीविका भी. इस दौरान सीएम ने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन करने के साथ ही उन्होंने करीब 142 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर निगम के 358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 12.60 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण और सवा आठ करोड़ से अधिक कोरोना जांच कर कीर्तिमान बनाया है. इलाज के लिए यूपी के अस्पतालों में 1 लाख 80 हजार बेड तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में कमजोर नहीं है बल्कि देश का अग्रणी राज्य है. विकास की इसी सोच को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अग्रणी है. आज हम देश की 44 योजनाओं में नंबर वन हैं. चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, स्वामित्व योजना हो या फिर स्टार्टअप, सभी में हम पहले स्थान पर हैं. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सात वर्ष पहले ही उत्तर प्रदेश में लागू हो जानी चाहिए थी. लेकिन पिछली सरकार ने जनहित पर ध्यान ही नहीं दिया. साढ़े चार साल पहले जनता जनार्दन ने पीएम मोदी पर विश्वास करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई तो देखते ही देखते सभी योजनाओं को लागू किया गया. इससे हर गरीब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है. विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर किसी को मिल रहा है.
सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट
सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा-भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली

सीएम योगी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि 25 वर्ष पहले गोरखपुर की पहचान क्या थी. लोग गोरखपुर आने में डरते थे. लेकिन आज गोरखपुर दुनिया में विकास का पर्याय बना हुआ है. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों 11 सफाई कर्मियों को उपहार, परिधान वह प्रशस्ति पत्र भी मिला. इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान सराहनीय कार्य है. कोरोनाकाल के दौरान हेल्थ वर्कर से लेकर सफाईकर्मियों तक ने आधार स्तंभ के रूप में काम किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर कोरोना से लगभग मुक्ति की ओर अग्रसर है. टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है. मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम ने हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया था. यह संकल्प भी तेजी से पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में 43 लाख ग्रामीण और शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराया गया है. पीएम आवास योजना यह सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आर्थिक स्वावलंबन की ओर ले जाने वाली योजना भी है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाभार्थियों को मकान की चाबी और उपहार भी प्रदान किया.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को 180 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्री-दीपावली गिफ्ट दिया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि विकास परियोजनाओं गवाह हैं कि हमने गोरखपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के संकट के बावजूद जीवन भी बचाया और जीविका भी. इस दौरान सीएम ने शहर के पहले मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन करने के साथ ही उन्होंने करीब 142 करोड़ रुपये की लागत वाले नगर निगम के 358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 12.60 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण और सवा आठ करोड़ से अधिक कोरोना जांच कर कीर्तिमान बनाया है. इलाज के लिए यूपी के अस्पतालों में 1 लाख 80 हजार बेड तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में कमजोर नहीं है बल्कि देश का अग्रणी राज्य है. विकास की इसी सोच को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

358 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अग्रणी है. आज हम देश की 44 योजनाओं में नंबर वन हैं. चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, स्वामित्व योजना हो या फिर स्टार्टअप, सभी में हम पहले स्थान पर हैं. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सात वर्ष पहले ही उत्तर प्रदेश में लागू हो जानी चाहिए थी. लेकिन पिछली सरकार ने जनहित पर ध्यान ही नहीं दिया. साढ़े चार साल पहले जनता जनार्दन ने पीएम मोदी पर विश्वास करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई तो देखते ही देखते सभी योजनाओं को लागू किया गया. इससे हर गरीब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है. विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर किसी को मिल रहा है.
सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट
सीएम ने दिया दीपावली प्री-गिफ्ट

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा-भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली

सीएम योगी ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि 25 वर्ष पहले गोरखपुर की पहचान क्या थी. लोग गोरखपुर आने में डरते थे. लेकिन आज गोरखपुर दुनिया में विकास का पर्याय बना हुआ है. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों 11 सफाई कर्मियों को उपहार, परिधान वह प्रशस्ति पत्र भी मिला. इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान सराहनीय कार्य है. कोरोनाकाल के दौरान हेल्थ वर्कर से लेकर सफाईकर्मियों तक ने आधार स्तंभ के रूप में काम किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर कोरोना से लगभग मुक्ति की ओर अग्रसर है. टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है. मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम ने हर गरीब को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया था. यह संकल्प भी तेजी से पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में 43 लाख ग्रामीण और शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराया गया है. पीएम आवास योजना यह सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आर्थिक स्वावलंबन की ओर ले जाने वाली योजना भी है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 11 लाभार्थियों को मकान की चाबी और उपहार भी प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.